23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: सीबीगंज में घर से टहलने निकले युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के बिबियापुर चौधरी में शनिवार सुबह दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के बिबियापुर चौधरी में शनिवार सुबह दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है.

सूचना पर पहुंची पुलिस 

शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र के बिबियापुर चौधरी निवासी विकास (25 वर्ष) शनिवार सुबह घर से वाकिंग पर निकला था. बताया जाता है कि इसी दौरान पड़ोस के गांव निवासी सुरजीत और रोहित रास्ते में मिल गए. उनसे कहासुनी हो गई. घायल के परिजनों ने बताया कि सुरजीत और रोहित ने सुनसान जगह देखकर विकास को गोली मार दी. गोली लगने से विकास घायल हो गया.

घायल को कराया गया अस्पताल में भर्ती

गांव के लोगों ने विकास के गोली लगने की सूचना परिजनों को दी. वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों ने कुछ ही देर बाद पुलिस को जानकारी दी गई. सीबीगंज थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस विकास से घटना की जानकारी ले रही है.

जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस की जांच में पाया कि विकास एक वर्ष पूर्व पड़ोसी गांव निवासी एक व्यक्ति की पत्नी को भगाकर ले गया था. इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका में कहासुनी हो गई. जिसके चलते प्रेमिका अपने घर लौट आई. इसी से आरोपी रंजिश मानने लगे थे. उन्होंने विकास को अकेला देखकर गोली मार दी. पुलिस मामला प्रेम प्रसंग मान रही है. इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. परिजनों की तरफ से एफआईआर दर्ज करने की कवायद शुरू हो गई है.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें