18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDW vs AUSW: भारत के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला, जानें कब-कहां देखें लाइव और संभावित प्लेइंग XI

INDW vs AUSW 4th T20: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरू होगा. भारत को सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है.

INDW vs AUSW T20: भारत और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. मेजबान भारत के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा. भारतीय टीम अभी पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है और टीम के लिए सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. वहीं ऑस्ट्रलियाई टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.

भारत को हर हाल में जीतना होगा मैच

सीरीज के पहले तीन मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. एलिस पेरी और ग्रेस हैरिस ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 2-1 की बढ़त लेने में मदद की. वहीं भारतीय टीम ने केवल एक मैच में सुपर ओवर में जीत दर्ज की है. भारत की ओर से स्मृति मंधाना, रेणुका सिंह और शैफाली वर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इस मैच में भी उनसे अच्छी प्रदर्शन की उम्मीद है. वहीं भारतीय गेंदबाजों ने सभी तीन मैचों में 170 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने दिया है. भारत को इस समस्या से निपटना होगा. बता दें कि यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका में तीन फरवरी से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले काफी अहम है. ऐसे में दोनों टीमें इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी.

Also Read: Ranji Trophy 2022: केरल ने झारखंड को 85 रन से हराया, ईशान किशन का शतक बेकार, गोवा-राजस्थान मैच ड्रॉ
कब और कहां देखें लाइव?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 17 दिसंबर को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे खेला जाएगा. यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स के माध्यम से लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं आप Disney+ Hotstar ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं.

भारत संभावित प्लेइंग XI

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, अंजलि सरवानी, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग XI

एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एलिसे पेरी, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, निकोला केरी, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें