26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC World Cup 2023: भारत से छीन सकती है वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी! BCCI संकट में, जानिए क्या है वजह

ICC World Cup 2023: बीसीसीआई वर्ल्ड कप 2023 को लेकर संकट में है. BCCI एक साथ दो मोर्चों पर लड़ रहा है. आईसीसी ने बीसीसीआई को जल्द से जल्द विवादित मुद्दों का हल निकालने को कहा है, अगर ऐसा नहीं होता तो फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत से छीन सकती है.

ICC World cup 2023 BCCI: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 अगले साल भारत में होने वाला है, लेकिन बीसीसीआई वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर संकट में है. दरअसल, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत से छीन भी सकता है. एक ओर जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ICC में बीसीसीआई पर हमला कर रहा है, वहीं भारतीय बोर्ड भारत सरकार के साथ टैक्स के मुद्दों पर लड़ रहा है. आईसीसी ने बीसीसीआई को सख्त हिदायत दी है कि वह जल्द से जल्द विवादित मुद्दों का हल निकाले, अगर वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आईसीसी वर्ल्ड कप को भारत से बाहर स्थानांतरित कर सकता है.

भारत सरकार के साथ बीसीसीआई का टैक्स विवाद नहीं सुलझा

भारत ने इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2016 की मेजबानी की थी, लेकिन BCCI भारत सरकार के साथ टैक्स विवाद हल करने में विफल रहा था. जिसके बाद ICC ने बीसीसीआई वार्षिक पैसे से 190 करोड़ रूपए काट लिए. दरअसल, यह पहली बार है जब आईसीसी ने टैक्स बिल बढ़ाकर 21.84 फीसदी यानि 116 मिलियन डॉलर (900 करोड़ रुपये) कर दिया है. अगर बीसीसीआई भारत सरकार को वर्ल्ड कप 2023 के लिए कर छूट के लिए राजी नहीं कर पाता है, तो बोर्ड को 900 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है.

Also Read: IND vs BAN Test: शुभमन गिल ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, लेकिन इस बात को लेकर अब भी है अफसोस
भारत करेगा वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मजेबानी

गौरतलब है कि भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मजेबानी करेगा. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2016 का आयोजन भारत में किया गया था. जबकि साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ने की थी. हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप 2011 के मुकाबले भारत के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका में भी खेले गए थे. बहरहाल, बीसीसीआई और भारत सरकार के बीच टैक्स विवाद कब तक सुलझता है यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा, लेकिन भारत के लिए ये अच्छे संकते नहीं. बता दें कि ICC ने बीसीसीआई को सख्त हिदायत दी है कि जल्द से जल्द विवादित मुद्दों का हल निकाला जाए, अगर ऐसा नहीं होगा तो फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत से छीनकर किसी और देश स्थानांतरित किया जा सकता है.

पाकिस्तान भी बना रहा है दबाब

इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों के कारण आईसीसी पर दबाव बना रहा है. भले ही बीसीसीआई का ICC पर बहुत अधिक प्रभाव है, अगर पाकिस्तान वास्तव में वर्ल्ड कप 2023 का बहिष्कार करता है, तो यह ICC और BCCI दोनों के लिए अपमानजनक होगा. इससे आईसीसी को सबसे ज्यादा नुकसान होगा क्योंकि वह भारत बनाम पाकिस्तान मैच गंवा देगी. पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने कहा था, ‘हमारी स्थिति स्पष्ट है कि अगर वे एशिया कप खेलेने आते हैं तो हम वर्ल्ड कप में जाएंगे, अगर वे नहीं आते हैं तो उन्हें ऐसा करने दें. उन्हें पाकिस्तान के बिना खेलने दो. अगर पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेता है, तो इसे कौन देखेगा?’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें