22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vintage Car Show: वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस में 200 विंटेज कारों की लगेगी प्रदर्शनी

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘21 गन सैल्यूट कॉनकॉर डी'एलीगेंस’ के 10वें संस्करण के उद्घाटन से एक दिन पहले, 75 विंटेज कारों को 19वीं सदी के महल ‘लक्ष्मी विलास पैलेस’ से झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और वे गुजरात के केवडिया में स्थित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' तक जाएंगी.

Vintage Car Show: गुजरात के वडोदरा शहर में प्रतिष्ठित लक्ष्मी विलास पैलेस के परिसर में आयोजित होनेवाले ऑटोमोबाइल शो में 1911 मॉडल की नेपियर, 1930 की कैडिलैक और अन्य दुर्लभ कारों सहित करीब 200 शानदार पुरानी कारों को प्रदर्शित किया जाएगा. आयोजनकर्ताओं ने जानकारी दी कि यह ऑटोमोबाइल शो छह से आठ जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा.

आयोजकों के मुताबिक, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘21 गन सैल्यूट कॉनकॉर डी’एलीगेंस’ के 10वें संस्करण के उद्घाटन से एक दिन पहले, 75 विंटेज कारों को 19वीं सदी के महल ‘लक्ष्मी विलास पैलेस’ से झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और वे गुजरात के केवडिया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक जाएंगी.

Also Read: Amitabh Bachchan ने विंटेज कार के साथ तस्वीर शेयर कर बताया कितना खास है इससे नाता

एक दशक से अधिक समय तक दिल्ली और उसके आस-पास के शहरों में ऑटोमोबाइल प्रशंसकों और आम लोगों को लुभाने वाली विंटेज कारों की यह प्रदर्शनी अब वडोदरा के प्रसिद्ध लक्ष्मी विलास पैलेस में छह से आठ जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी. लक्ष्मी विलास पैलेस बड़ौदा के पूर्व शाही परिवार का घर है.

कारों के शौकीन और प्रशंसकों के लिए आयोजित होने वाले इस शो में दुनिया की कुछ बेहतरीन और दुर्लभ कारों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिनमें 1948 की बेंटले मार्क-छह ड्रॉपहेड कूप, 1932 की लैंसिया एस्टुरा पिनिनफेरिना, 1930 की कैडिलैक वी-16, 1928 की गार्डनर रोडस्टर और 1911 की नेपियर जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

Also Read: 1000 किलोग्राम स्क्रैप से बना डाली एम्बेसडर कार, ऐसा क्या खास है इसमें? देखें VIDEO

आयोजकों के एक प्रवक्ता ने कहा, शो में हिस्सा लेने वाली एडवर्डियन और अन्य वर्गों की दुर्लभ कारों में सबसे पुरानी कार 1902 की है. इसके अलावा अमेरिकी और यूरोपीय मॉडल की कई दुर्लभ कारें जैसे रोल्स रॉयस और बेंटले तथा प्लेब्वॉय कारों सहित बॉलीवुड और अन्य फिल्म उद्योगों की विशेष कारों समेत अन्य पुरानी कारों का प्रदर्शन किया जाएगा.

प्रवक्ता के मुताबिक, ऑटोमोबाइल शो के मुख्य आकर्षण में से एक 1948 बेंटले मार्क-छह ड्रॉपहेड कूप, एक एकल-डिजाइन वाली कार होगी जिसे विशेष रूप से बड़ौदा की महारानी के लिए बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें