27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parliament: भारत 2025 के आखिर तक क्षय रोग से मुक्त हो जाएगा, स्वास्थ्य मंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी

Parliament Winter Session: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि भारत में स्वास्थ्य कोई कारोबार नहीं, बल्कि सेवा है. हमने क्षय रोग मुक्त कराने का अभियान शुरू किया है.

Parliament Winter Session: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि भारत 2025 के आखिर तक क्षय रोग (TB) से मुक्त हो जाएगा. मनसुख मांडविया ने कहा कि सरकार की तरफ से इस बीमारी के खिलाफ जिस स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है और लोगों की इसमें जिस तरह की भागीदारी हुई है, उसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि देश 2025 के अंत तक क्षय रोग से मुक्त हो जाएगा.

भारत में स्वास्थ्य कोई कारोबार नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि भारत में स्वास्थ्य कोई कारोबार नहीं, बल्कि सेवा है. हमने क्षय रोग मुक्त कराने का अभियान शुरू किया है. मरीजों को सरकार की ओर से दवा मुफ्त दी जाती है, आर्थिक मदद की जाती है.

टीबी के मरीजों को गोद लें

मनसुख मांडविया ने बताया कि क्षय रोग के मरीजों को पोषक आहार और उचित देखभाल मिले, इसके लिए हमने एक पोर्टल शुरू किया और लोगों का आह्वान किया कि वे टीबी के मरीजों को गोद लें. सिर्फ 14 दिनों में 44 हजार लोग सामने आए और 12 लाख मरीजों को गोद ले लिया. केंद्रीय मंत्री का कहना था कि राज्यपाल, विधायक, सांसद और एनजीओ के लोग नियमित रूप से मरीजों से मिलते हैं और उनकी स्थिति के बारे में पूछते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने प्रयास किया है और हमें सफलता मिली है. इसके आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि 2025 के अंत तक भारत टीबी मुक्त हो जाएगा. मनसुख मांडविया ने सांसदों का आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्रों में क्षय रोग के मरीजों की उचित देखभाल के लिए उन्हें गोद लें और गोद लिए जाने की व्यवस्था करें ताकि इस बीमारी से लोगों की मौत नहीं हो.

Also Read: Nirmala Sitharaman: यूरोप पर पड़ेगा संभावित मंदी का असर, भारतीय उद्योग जगत से वित्त मंत्री ने की ये अपील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें