14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋषभ पंत का वजन निश्चित रूप से ज्यादा बढ़ गया है, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने उनकी फिटनेस पर दिया बयान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने दावा किया है कि ऋषभ पंत का वजन निश्चित रूप से ज्यादा बढ़ गया है और इस वजह से वह अलग तरह के शॉट नहीं खेल पा रहे हैं. पंत ने बाग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 46 रनों की उपयोगी पारी खेली और एक नया शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सलमान बट को लगता है कि भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का वजन ज्यादा है. बट ने बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम में चल रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में पंत के बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए यह टिप्पणी की. बट ने कहा कि पंत अभिनव शॉट खेलने की कोशिश करते हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके लिए उन शॉट्स को अंजाम देना आसान होता, अगर वह फिट होते.

बांग्लादेश के खिलाफ पंत ने बनाये 46 रन

ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच की पहली पारी में 45 गेंद में 46 रन की तेजतर्रार पारी खेली. काफी समय से पंत टीम के प्लेइंग इलेवन में अंदर बाहर हो रहे हैं. उनका फॉर्म भी इस समय कुछ खास नहीं है. सलमान बट ने आगे कहा कि ऋषभ पंत वैसे ही खेल रहे थे जैसा वह पसंद करते हैं, लेकिन वह कुछ नया करने के लिए गये और आउट हो गये. यह अजीब ढंग से हुआ गेंद स्टंप्स से टकराने से पहले बल्ले और पैड से टकरायी थी.

Also Read: IND vs BAN: ऋषभ पंत को टीम से बाहर किये जाने पर केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी, कहा इसलिए की विकेटकीपिंग
बट ने कही यह बात

बट ने कहा कि मैं हमेशा ऋषभ पंत की फिटनेस पर बोलता हूं क्योंकि इस तरह की शॉट्स वह खेलता है और कुछ नया करने की कोशिश करता है, अगर वह फिट होता तो उसके लिए उन शॉट्स को अंजाम देना आसान होता. मुझे लगता है कि उसका वजन बढ़ गया है. निश्चित रूप से उसका वजन बढ़ा हुआ है और इस वजह से, वह बहुत चुस्त नहीं है. बट ने अपने YouTube चैनल पर अपलोड किये गये एक वीडियो में कहा कि वह फिटनेस लेवल के काफी नीचे हैं.

भारत ने पहली पारी में बनाये 404 रन

ऋषभ पंत की पारी ने भारत को 404 के कुल स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. पंत जब वह क्रीज पर आये थे, तब शुभमन गिल, केएल राहुल और विराट कोहली आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे. उस समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 48 रन था. बांग्लादेश के गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पंत के जवाबी हमले ने बाजी पलट दी. बाद में, चेतेश्वर पुजारा ने 90 रन बनाये और श्रेयस अय्यर ने 86 रनों की पारी खेली. भारत ने पहली पारी में बांग्लादेश के 404 रन बनाये और मेहमान टीम को 133 के स्कोर पर रोक दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें