Jharkhand News: नौ दिसंबर को बाबा मंदिर पूजा अर्चना करने पहुंचे अमित बनर्जी का मोबाइल पेड़ा गली से चोरी हो गया था. चोरी की शिकायत नगर थाना में दर्ज कराने के बाद अमित वापस बंगाल चले गये थे. चार दिन बाद जब मोबाइल चोर की तलाश में कोलकाता के लाल बाजार थाना की पुलिस टीम देवघर पहुंची तो पता चला कि चोरी हुआ मोबाइल बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई अमित बनर्जी का था.
देवघर में पेड़ा खरीदने के दौरान दुकान में किसी ने अमित के पॉकेट से सैमसंग (गैलक्सी-जेड फोल्ड-टू) कंपनी का मोबाइल चुरा लिया था. उक्त मोबाइल की कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये है. चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. थाने में शिकायत के दौरान अमित ने अपना पता कोलकाता के हेरिस चटर्जी स्ट्रीट दर्ज कराया था.
अमित ने देवघर से बंगाल पहुंचने पर वहां की लालबाजार थाना में भी शिकायत दी थी. मामला सीएम के भाई से जुड़ा होने के बाद बंगाल पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और जांच में देवघर पहुंची. लालबाजार थाना की चार सदस्यीय पुलिस टीम एसआइ नीलेंदु घोषाल के नेतृत्व में देवघर पहुंची है, जो यहां कैंप कर देवघर पुलिस के सहयोग से मोबाइल चोरी के आरोपी की तलाश में जुट गयी है. नगर थाना प्रभारी भी गुरुवार को मंदिर व आसपास के इलाके में सघन जांच में जुटे रहे.
-
नौ दिसंबर को बाबा मंदिर आये थे अमित बनर्जी
-
पेड़ा खरीदते समय पॉकेट से चोरी हुआ था मोबाइल फोन
-
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात
-
लालबाजार थाना में मिली शिकायत के बाद पहुंची पुलिस
-
मोबाइल की कीमत “1.50 लाख