30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा शराबकांडः अब 55 लोगों की गयी जिंदगी, 186 छापों में 126 गिरफ्तार, देखें मरने वालों की पूरी लिस्ट

छपरा शराबकांडः सारण में जहरीली शराब पीने के कारण मंगलवार की रात से शुरू हुआ मौतों का सिलसिला अभी भी जारी है. जिले के मशरक, इसुआपुर, मढ़ौरा व अमनौर प्रखंडों में अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि, 18 लोगों का इलाज छपरा सदर अस्पताल, पीएमसीएच और एनएमसीएच में चल रहा है.

छपरा शराबकांडः सारण में जहरीली शराब पीने के कारण मंगलवार की रात से शुरू हुआ मौतों का सिलसिला अभी भी जारी है. जिले के मशरक, इसुआपुर, मढ़ौरा व अमनौर प्रखंडों में अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि, 18 लोगों का इलाज छपरा सदर अस्पताल, पीएमसीएच और एनएमसीएच में चल रहा है. मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि इलाज करा रहे कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हालांकि, डीएम ने गुरुवार की दोपहर तक 26 लोगों की मौत और 12 के इलाजरत होने की पुष्टि की थी. इस बीच पुलिस ने शराब का धंधा करने वाले 126 लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को हर दो-चार घंटे के बाद मृतकों की संख्या बढ़ने की खबरें आ रही थीं. इसके कारण जिला और पुलिस प्रशासन पूरे दिन परेशान दिखा.

ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

आम लोगों में भी प्रशासन की कार्यशैली को लेकर भारी नाराजगी थी. अमनौर में जहां मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर आगजनी की, वहीं मशरक में थाने का घेराव किया. उधर सरकार के निर्देश के आलोक में उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त कृष्णा पासवान और उप सचिव निरंजन कुमार ने मशरक थाने में शराब के धंधेबाजों के खिलाफ की कर्रवाई की जांच की.

बीपी लो हुआ, आंखों की रोशनी गयी और फेल हो गया मल्टी ऑर्गन

गुरुवार को भी सदर अस्पताल में दिनभर अफरा तफरी रही. मंगलवार की रात से ही मरीजों का आना जारी था. कई की सांसे उखड़ रहीं थीं. कुछ की आंखों की रोशनी जा चुकी थी और जी मचला रहा था, तो कोई बेचैनी में चिल्ला रहा था. अस्पताल में तैनात 14 डॉक्टर और 20 स्वास्थ्य कर्मी लगातार 48 घंटे से स्थिति को काबू करने में जुटे थे. जिस हालात में मरीज यहां पहुंच रहे थे, उनमें से ज्यादातर का बच पाना मुश्किल लग रहा था. अधिकतर मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई थी. लगभग सभी के लक्षण सामान. जिनकी मौतें हुईं, उनमें से लगभग सभी बेचैनी, उल्टी, पेट दर्द, सांस लेने में परेशानी, आंखों से धुंधला दिखायी देने आदि की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे. उनका बीपी 40-50 के करीब पाया गया. कई लोगों की याददाश्त भी चली गयी थी. डॉक्टरों के अनुसार शरीर में फॉलिक एसिड बढ़ जाने के कारण धीरे-धीरे मल्टी ऑर्गन फेल हो गये.

मरने वालों की पूरी लिस्ट

1- विजेन्द्र राय -नरसिंग राय-डोइला,इसुआपुर

2- हरेंद्र राम – गणेश राम -मशरख तख़्त,मशरक

3- रामजी साह-गोपाल साह -मशरख

4- अमित रंजन – दीवेद्र सिन्हा – डोइला इसुआपुर

5-संजय सिंह पिता वकील सिंह – डोइला,इसुआपुर

6- कुणाल सिंह- यदु सिंह -यदु मोड़ मशरख

7- अजय गिरी- सूरज गिरी-बहरौली,मशरक

8- मुकेश शर्मा- बच्चा शर्मा-मशरक

9- भरत राम- मोहर राम-मशरक तख्त, मशरक थ

10- जयदेव सिंह- बिंदा सिंह-बेन छपरा, मशरक

11- मनोज राम- लालबाबू राम-दुरगौली, मशरक

12- मंगल राय,पिता गुलज़ार राय, मशरक

13- नासिर हुसैन-शमसुद्दीन-मशरक

14- रमेश राम-कन्हैया राम,मशरक

15- चन्द्रमा राम- हेमराज राम-मशरक

16- विक्की महतो-सुरेश महतो- लालापुर मढ़ौरा

17- गोविंद राय-घिनावन राय-पचखंडा,मशरक

18- ललन राम- करीमन राम-मशरक पश्चिम टोला

19- प्रेमचंद साह-बुन्नीलाल साह-रामपुर अटौली, इसुआपुर

20- दिनेश ठाकुर-असर्फी ठाकुर-महुली,मशरक

21- सीताराम-सिपाही राय-बहरौली, मशरक

22- विश्वकर्मा पटेल-श्रीनाथ पटेल,बस स्टैंड,मशरख

23- जयप्रकाश सिंह-शशिभूषण सिंह-गोपालवाड़ी मशरख

24- सुरेन साह- जतन साह-घोघिया,मशरक

25- जतन साह-कृपाल साह-घोघिया,मशरकः (जतन साह के पुत्र है सुरेन साह (बाप -बेटा))

26-विक्रम राज- स्व नारायण प्रसाद-खरौनी,मढ़ौरा

27-दशरथ महतो- केसर महतो-डोइला, इसुआपुर

28-चंद्रशेखर शाह-भिखारी शाह-बहरौली मशरख

29-जगलाल शाह- भरत शाह -बहरौली मशरख

30-अनिल ठाकुर-परमा ठाकुर -बहरौली मशरख

31- एकराकुल हक़-मकुसाद अंसारी -बहरौली मशरख

32-शैलेन्द्र राय -दिन दयाल राय -बहरौली मशरख

33-उमेश राय-शिव पूजन राय-अमनौर

34-उपेंद्र राय-अक्षय राय-अमनौर

35- रंगीला महतो उर्फ सुरेंद्र महतो -यमुना महतो -लालापुर मढ़ोरा

36-दूधनाथ तिवारी-महावीर तिवारी- बहरौली मशरख

37-भरत शाह- गोपाल शाह -शास्त्री टोला मशरख

38-सालाऊदीन मिया- वकील मिया- अमनौर

39.सुरेंद सिंह -स्व.सच्चिदानंद सिंह -मणीसिरिया हुस्सेपुर अमनौर

40-जयनारायण राय- स्व जगन्नाथ राय -मणीसिरिया हुस्सेपुर अमनौर

41-हरेराम सिंह -राजेंद्र सिंह-घोघिया मशरक

42-मोहन प्रसाद यादव -रामजतन प्रसाद-घोघिया मशरक

43-कन्हैया सिंह- रामलाल सिंह -गोपालबाड़ी मशरक

44-विक्की महतो-लालबाबू महतो-चहपुरा इसुआपुर

45-रमेश महतो- यमुना महतो- लालापुर मढ़ौरा

46-मुकेश राम-चंद्रिका राम-मणीसरिसिया अमनौर

47-वीरेंद्र राम-स्व. रूपन राम -डुमरी छपिया तरैया

48-नथुनी राम -स्व.वृक्षा राम -डुमरी छपिया तरैया

49-बृजेश कुमार राय -नगीना राय -बहरौली मशरक

50-चमचम साह-मथुरा साह-बहरौली मशरक

51-कमलेश साह-मथुरा साह -बहरौली

52-प्रेम तिवारी -सीताराम तिवारी- शास्त्री टोला मशरक

53-सूरज साह-मथुरा साह-बहरौली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें