Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के कारण बिहार झारखंड में ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भी तापमान में गिरावट का दौर जारी है.
राजस्थान में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री: राजस्थान में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. प्रदेश के फतेहपुर में बीते दिनों न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं चुरू में तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 4.5 डिग्री सेल्सियस, संगरिया एवं करौली में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में राजस्थान में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान दो डिग्री कम: देश का राजधानी दिल्ली में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, गुरुवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी की रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में गुरुवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 196 दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश में भी बढ़ेगी ठंड: उत्तर प्रदेश में भी आने वाले दिनों में ठंड में इजाफा होगा. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गुरुवार को लखनऊ कई इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा नजर आया. हालांकि दिन के वक्त आसमान साफ रहने की संभावना है.
इन राज्यों में होगी बारिश: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरु हो गयी है तो दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना बन रही है. आईएमडी ने तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में आज बारिश की संभावना जताई है.