Sneezing Style show how personality do you have,Personality Traits: सर्दियों के मौसम में छींक आना एक आम बात है. वहीं गर्मी और बारिश के मौसम में भी गाहे-बगाहे छींक आ ही जाती है. कुछ लोगों के छींकने (Sneezing) पर तेज आवाज आती है, वहीं कुछ लोग बहुत धीरे से छींकते हैं. छींकने का अंदाज भी आपकी पर्सनालिटी के बारे में काफी कुछ बताता है. ब्रिटेन के प्रसिद्ध हाव-भाव विशेषज्ञ रॉबिन करमोड ने अपनी बुक ‘स्पीक सो योर ऑडियंस विल लिसेन’ में इसका खुलासा किया है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
रॉबिन के मुताबिक छींक के दौरान तेज आवाज निकालने वाले हमेशा आकर्षण का केंद्र बने रहना चाहते हैं. उन्हें दूसरों के बीच अपनी अहमियत जताने और बातें मनवाने में मजा आता है.
छींकने से पहले या बाद में ‘सॉरी’ या ‘एक्सक्यूज मी’ बोलने वाले अमूमन शांत, शालीन और अंतर्मुखी होते हैं. उन्हें दूसरों की जिंदगी में दखल देने बिल्कुल पसंद नहीं होता.
छींक रोकने की कोशिश करने वाले लोग भी अंतर्मुखी होते हैं. ऐसे लोग भीड़भाड़ से दूर रहना पसंद करते हैं. आप उन्हें तवज्जों दें या न दें, वे अपने में मस्त रहते हैं.
छींकते समय नाक-मुंह को रुमाल या हाथ से ढंकने वाले लोग दूसरों की खुशी को भी तवज्जो देते हैं. उन्हें नियम-कायदों का पालन करना और मिल-जुलकर रहना ज्यादा रास आता है.
एक के बाद एक कई बार छींकने वालों को भी लोगों का ध्यान खींचने में मजा आता है. लोग अगर उनकी बातों पर ध्यान न दें या उन्हें नजरअंदाज करें तो ये लोग बेहद उदास हो जाते हैं.
कहा जाता है कि जब भी किसी को छींक आती है तो इससे दिमाग को फायदा होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब कोई व्यक्ति छींकता है, तो उस समय थोड़ी देर के लिए व्यक्ति का नाक और गला काफी आरामदायक महसूस करता हैं. इसी दौरान दिमाग में एक हार्मोन बनता है, जो दिमाग को अच्छा महसूस कराता है. इसी कारण से कई लोग जबरदस्ती नाक में कुछ डालकर छींक लाने का प्रयास करते हैं.