मुजफ्फरपुर (सकरा): थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव में धोखाधड़ी के आरोपी के घर जाकर जमानत देने गयी पुलिस पर आरोपियों ने हमला कर पथराव कर दिया. पथराव की घटना में एक एएसआइ सहित चार महिला पुलिस कर्मी चोटिल हो गयी. घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल को मंगा कर मामला शांत कराया गया.
घटना के आरोपी अनिता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पथराव करने वाले अन्य आरोपी फरार हो गये. चोटिल पुलिस कर्मी एवं एएसआई का इलाज सकरा रेफरल अस्पताल में किया गया. चोटिल में एएसआइ सीके पासवान, पुलिस कर्मी रेणु कुमारी, रजनी कुमारी, कल्पना कुमारी शामिल हैं.
इस संबंध में जमादार के बयान पर सकरा थाने में केस दर्ज किया गया है, जिसमें अनिता देवी, उसका पति कृष्णा प्रसाद, पुत्र आदि को नामजद किया गया है. पुलिस के अनुसार अनिता देवी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है जिसमें 41 सी का लाभ देते हुए एएसआइ पुलिस बल के साथ गुरुवार की शाम उसके घर पर जमानत देने पहुंचे थे.
इसी दौरान किसी बात को लेकर पुलिस से विवाद हो गया. इसपर सभी आरोपी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिये. एएसआई सीके पासवान ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.