20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में NH-28 पर ट्रक से पुलिस ने एक करोड़ के शराब को जब्त किया, चालक गिरफ्तार

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में एनएच 28 स्थित भुजंगी चौक के पास से पुलिस ने एक ट्रक पर लदे 500 कार्टन शराब को बरामद किया. बरामद शराब की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये हैं. ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मुजफ्फरपुर: मनियारी थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित भुजंगी चौक पर पटना मध निषेध की सूचना पर हरकत में आयी पुलिस ने थानेदार कुमार संतोष रजक के नेतृत्व में घेराबंदी कर लगभग पांच सौ से अधिक कार्टून लगभग एक करोड़ की शराब बरामद की. पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पंजाब से लायी जा रही थी शराब

थानेदार कुमार संतोष रजक ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ में बताया कि शराब पंजाब से लेकर समस्तीपुर पहुंचाना था. मगर रास्ते में ही पकड़ा गया है. समस्तीपुर के अश्विनी कुमार सिंह को पहुंचाना था. सिंडिकेट में यूपी के अमर सिंह व मुजफ्फरपुर के नितिकेश सिंह व समस्तीपुर के गिरिधारी कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

सारण में जहरीली शराब का दिखा कहर, उठ रहे सवाल

गौरतलब है कि शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब की जमकर तस्करी हो रही है. लोग भी खुले आम शराब का सेवन कर रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण सारण जिले में देखने को मिला. बीते दिनों यहां जहरीली शराब पीने से लगभग 40 लोगों की जान चली गयी. मरने वाले में सबसे अधिक मसरख, अमनौर और मढ़ौरी के लोग हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें