हिमाचल प्रदेश के नये मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया, विधानसभा सत्र के बाद मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार जल्द बुलाया जाएगा विधानसभा का सत्र.
नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों के साथ खरगे से मिले सुक्खू
सुक्खू ने राज्य के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों के साथ बृहस्पतिवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की. सुक्खू ने खरगे से ऐसे समय मुलाकात की है जब मंत्रिमंडल के गठन को लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है.
Also Read: Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश को पहली बार मिला डिप्टी सीएम, मंत्रियों के नाम पर फंसा पेंच!
खरगे से मिलने के बाद सुक्खू ने मंत्रिमंडल गठन पर कह दी बड़ी बात
मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद सुक्खू ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, हिमाचल में मंत्रिमंडल का गठन जल्द होगा और आप लोगों को इस बारे में सूचित कर दिया जाएगा. विधानसभा सत्र के बाद मंत्रिमंडल का गठन होगा.
खरगे ने सभी विधायकों से एकजुट रहने की अपील की
ऐसी खबर आ रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हिमाचल प्रदेश के सभी नये कांग्रेसी विधायकों से एकजुटता के साथ रहने की अपील की है. उन्होंने इस दौरान सभी आश्वस्त किया कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की सत्ता में भागीदारी होगी.
खरगे ने विधायकों से कहा, जमीनी स्तर पर जुड़ें विधायक, लोगों की करें सेवा
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि विधायक जमीनी स्तर पर जुड़े रहें और पूरी निष्ठा के साथ हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा करें. उन्होंने पार्टी नेतृत्व से कहा कि सरकार में सभी रिक्तियों को भरा जाए और बोर्डों और निगमों में जल्द नियुक्तियां की जाएं.
हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की धमाकेदार जीत
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कुल 68 सीटों में से 40 सीटें मिलीं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 25 सीटें जीतीं. सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गत रविवार को शपथ ग्रहण की थी.