20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली सरकार के 2 लोक सेवकों सहित सभी 7 आरोपियों को समन, 3 जनवरी को अगली सुनवाई

दिल्ली आबकारी नीति में अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के एक मामले में व्यवसायी अमित अरोड़ा को कोर्ट ने दो सप्ताह के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गुरुग्राम स्थित बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अरोड़ा को 28 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति मामले में ताजा अपडेट के अनुसार सीबीआई ने चार्जशीट दायर कर दिया है, जिसपर कोर्ट ने संज्ञान लिया. कोर्ट ने दिल्ली सरकार के दो लोक सेवकों सहित मामले के सभी सात आरोपियों को भी समन जारी किया. इस मामले की अगली सुनवाई अब 3 जनवरी 2023 को होगी.

व्यवसायी अमित अरोड़ा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

दिल्ली आबकारी नीति में अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के एक मामले में व्यवसायी अमित अरोड़ा को कोर्ट ने दो सप्ताह के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गुरुग्राम स्थित बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अरोड़ा को 28 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 14 दिन की हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद अरोड़ा को अदालत में पेश किया था. ईडी ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अरोड़ा को गिरफ्तार किया था. वह इस मामले में एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए गए छठे आरोपी हैं.

Also Read: Delhi Liquor Policy: आबकारी नीति मामले में CBI ने 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ जारी किया लुकआउट सर्कुलर


Also Read: Delhi Liquor Case: शराब मामले में नाम आने से भड़की KCR की बेटी कविता, आरोप को बताया बीजेपी की ओछी चाल

महीने के आखिर में मसौदा रिपोर्ट पेश कर सकती है समिति

नयी आबकारी नीति की तैयार करने के लिए गठित समिति इस महीने अपनी मसौदा रिपोर्ट पेश कर सकती है. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिल रही है. इस समिति का गठन दिल्ली सरकार द्वारा अगस्त में अपनी आबकारी नीति 2021-22 को वापस लेते हुए किया गया था.

Also Read: Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया के बयान पर बोले संबित पात्रा, भ्रष्टाचारी कभी नहीं कहता, वह भ्रष्ट है
Also Read: Delhi Excise Policy Row: बीजेपी का आरोप, केजरीवाल सरकार पूर्व LG अनिल बैजल को बना रही बलि का बकरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें