Kanpur News: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कराने के बाद सपा प्रमुख़ अखिलेश यादव 20 दिसम्बर को कानपुर आएंगे. सपा विधायक इरफान सोलंकी पर हुई कार्रवाई के बाद यह दौरा उनका बेहद अहम माना जा रहा है. शहर आकर अखिलेश यादव विधायक इरफान सोलंकी से जेल में मुलाकात करेंगे.
सपा नेता अखिलेश यादव लखनऊ से सीधे कारागार पहुंचेंगे. इरफान से एक घंटा 15 मिनट तक बात करेंगे. दो बजे पार्टी के नेता पिंटू ठाकुर के घर जाएंगे. यहां से वह सीधे लखनऊ लौट जाएंगे. घोषित कार्यक्रम में विधायक के आवास जाने का कार्यक्रम शामिल नहीं किया गया है. पार्टी अगले माह बड़े आंदोलन की भी रूपरेखा तैयार कर रही है. यह आंदोलन प्रदेश स्तरीय होगा.
बता दे 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा को मिली शिकस्त पर सपा कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ठाकुर में विधानसभा के बाहर उन्होंने अपने आप को आग के हवाले कर लिया था. हालांकि की वह बच गए थे. वे सिविल लाइन्स में सपा कार्यकर्ता के घर जा कर हाल चाल लेंगे और मुलाकात करेंगे.
सपा पार्टी के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार अखिलेश यादव इरफ़ान सोलंकी से जेल के अंदर एक घंटे 15 मिनट तक मुलाकात करेंगे. जिलाध्यक्ष डॉ इमरान का कहना है कि 20 दिसम्बर को सपा प्रमुख का आने का कार्यक्रम तय हुआ है. वह जेल में बंद सपा विधायक से मुलाकात करेंगे. विधायक को लगातार पुलिस और प्रशासन के द्वारा झूठे आरोपों में फसाया जा रहा.
प्रसपा और सपा के विलय के बाद अखिलेश यादव का कानपुर में पहला दौर है. इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन और एलआईयू भी सक्रिय हो गई हैं.वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी मुलाकात करने के लिए समय मांगा है. जिसमें निकाय चुनाव को लेकर भी अहम चर्चा होनी है.