Palamu News: पांकी- मेदिनीनगर पथ में मरम्मती कार्य की जांच के लिए रांची से आयी टीम द्वारा जांच किया जा रहा था. इसी क्रम में पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता व पूर्व विधायक देवेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टु सिंह जांच स्थल पर पहुंचे. विधायक डॉ मेहता द्वारा कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया गया. इसी बात को लेकर पूर्व विधायक बिट्टु सिंह व वर्तमान विधायक डॉ मेहता के समर्थक आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से तू तु मैं मैं होने के बाद धक्का मुक्की हुआ. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों के समर्थकों को हटाया गया.
पांकी विधायक डॉ. मेहता सड़क मरम्मती में घटिया कार्य करने को लेकर मंगलवार को बसौरा स्थित मुख्य पथ पर धरना दिया था. इससे पूर्व भी पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र भेजकर शिकायत किया था. इसके बावजूद भी कार्य की गुणवत्ता सही नही होने के कारण धरना पर बैठना पड़ा. विधायक ने विभागीय सचिव से मिलकर जांच कराने की मांग की थी. जिसके आलोक में जांच टीम के अध्यक्ष सह कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार वर्मा ने टीम के साथ जांच करने पहुंचे थे. दोनों ओर से जांच टीम को अपनी सफाई दे रहे थे. किसी बात को लेकर दोनों के समर्थक भिड़ गये. पूर्व विधायक कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की लेकिन नही माने. पुलिस द्वारा मामला को शांत कराया गया.
Also Read: गोड्डा में खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम आज, CM हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर व्यापक तैयारी
पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने कहा कि सिलदिलिया कंस्ट्रक्शन द्वारा पांकी- मेदिनीनगर पथ का मरम्मती कार्य कराया जा रहा है. जिसकी गुणवत्ता काफी घटिया है. इस सवाल को लेकर धरना दिया गया था. सड़क की जांच के लिए रांची से टीम पहुंची थी. पूर्व विधायक बिट्टु सिंह व उनके समर्थकों द्वारा जांच प्रभावित करने के लिए जान बुझकर बवाल कराया.ताकि उनका कारनामा का उजागर न हो.
पूर्व विधायक देवेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टु सिंह ने कहा कि सड़क की मरम्मती कार्य की गुणवत्ता की जांच की जा रही है. लेकिन वर्तमान विधायक डॉ शशिभूषण मेहता पावर का गलत इस्तेमाल करने का प्रयास कर रहे है. विभाग पर अनावश्यक दवाब बनाकर विकास कार्य को प्रभावित करना चाहते है. रांची से आयी जांच टीम को जांच में सहयोग किया जा रहा है. केवल अनाप सनाप बयानबाजी करते है. वर्तमान विधायक मानसिक संतुलन खो चुके है.