22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kane Williamson ने छोड़ी टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी, इस खिलाड़ी को बनाया गया न्यूजीलैंड का नया कप्तान

Kane Williamson Steps Down from Test Captainship: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह अब टिम साउदी को न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है.

Kane Williamson Steps Down from Test Captainship: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन ने गुरुवार को बड़ा फैसला करते हुए टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान सीरीज के लिए टीम के स्क्वॉड का ऐलान करते हुए इसकी जानकारी दी है. हालांकि केन वनडे और टी20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं केन की जगह अब अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी को न्यूजीलैंड का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है.

कप्तानी छोड़ने का यह सही समय है: केन

न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने को लेकर केन विलियमसन ने कहा कि ‘टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला करने का यह सही समय है. मैंने टेस्ट टीम की कप्तानी की यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सबसे ऊपर लेवल का है और इसके कप्तान के रूप में आए चुनौतियों का मैने आनंद लिया. कैप्टन के रूप में आपका काम और वर्कलोड बढ़ जाता है. करियर के इस मोड़ पर आकर मुझे लगा कि यह सही समय है कि मैं टेस्ट कप्तानी छोड़ दूं’.


Also Read: IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 21 रन से हराया, सीरीज में बनायी बढ़त
टेस्ट चैंपियनशिप केन ने रचा था इतिहास

केन विलियमसन न्यूजीलैंड के सबसे महान टेस्ट कप्तानों में से एक हैं. दरअसल, केन की कप्तानी में ही कीवी टीम ने भारत को हराकर पहला टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं उनके कप्तानी के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 38 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. जिसमें उन्होंने 22 बार टीम को जीत दिलाई और 8 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

टिम साउदी बने नये टेस्ट कप्तान

केन विलियमसन के टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है. वह पाकिस्तान दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं टीम के उपकप्तानी का जिम्मा टॉम लैथम संभालेंगे. आपको बता दें कि टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम के 31वें टेस्ट कप्तान बने हैं. इससे पहले वह टी20 में टीम की कमान संभाल चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें