10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंडीगढ़ का कुख्यात शराब माफिया पटना कर रहा था शराब का अवैध धंधा, दीघा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna news: चंडीगढ़ में शराब का ठेका चलाने वाला हिमांशू बिहार में शराब का अवैध धंधा कर रहा था. वह शराब की खेप लेकर पटना आया था. यहां माल डिलीवरी के बाद पैसे के लिए दीघा अटल पथ मरीन ड्राइव के पास कार में बैठ कर इंतजार कर रहा था.

पटना: दीघा थाने की पुलिस ने चंडीगढ़ के शराब माफिया हिमांशू समेत चार अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. हिमांशू पटना में रहकर शराब का अवैध धंधा चला रहा था, जिसे दीघा थाने की पुलिस ने धर दबोचा है.

चंडीगढ़ में चलाता है शराब का ठेका

चंडीगढ़ में शराब का ठेका चलाने वाला हिमांशू बिहार में शराब का अवैध धंधा कर रहा था. वह शराब की खेप लेकर पटना आया था. यहां माल डिलीवरी के बाद पैसे के लिए दीघा अटल पथ मरीन ड्राइव के पास कार में बैठ कर इंतजार कर रहा था. तभी पुलिस को इसकी भनक लग गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और हिमांशू को गिरफ्तार कर लिया. हिमांशू के साथ पुलिस राघोपुर के विपिन राय, सुल्तानपुर के अनिश उर्फ पिंटू और विदुपुर के गुड्डु उर्फ धीरज को गिरफ्तार किया गया है.

आठ कार्टन शराब बरामद

कार से आठ कार्टन शराब भी पुलिस बरामद की. थानेदार राज कुमार पांडेय ने कहा कि यह अंतरराज्यीय गिरोह है. कुछ लोग फरार हैं, जल्द ही गिरफ्तार किये जायेंगे. चंडीगढ़ का हिमांशू भारद्वाज, हरियाणा का अमनदीप दोनों शराब का तस्कर है. हिमांशू और अमनदीप के साथ साथ उनके कुछ रिश्तेदारों का भी चंडीगढ़ में शराब का धंधा करता है. दोनों वैशाली और पटना के कुछ शराब तस्करों के साथ मिल कर पटना, वैशाली और आसपास के जिले में शराब की तस्करी करता है. इस मामले में अमनदीप और पटना के जानीपुर का रवि रंजन फरार चल रहा है.

स्कॉर्पियो सवार ने धंधेबाजों का किया भंडाफोड़

पूरे मामले का भंडाफोड़ एक स्कॉर्पियो से हुआ है. मंगलवार को दीघा थाने की पुलिस ने कुर्जी बालू पर स्थित एक मैरेज हॉल के पास से संदिग्ध हालत में स्कॉर्पियो मिली थी. तलाशी के क्रम में 15 लाख की विदेशी शराब बरामद हुई. पुलिस ने जब छानबीन की तो वहीं से एक स्विफ्ट कार भी मिली जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार माल डिलीवरी के बाद पैसे के लिए दीघा अटल पथ मरीन ड्राइव के पास कार में बैठ कर इंतजार कर रहा था. इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और निशानदेही पर बाकी को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें