Delhi Acid Attack: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्राइम कैपिटल बनती जा रही है. ताजा मामला दिल्ली के द्वारका इलाके का है. जहां एक छात्रा पर बाइक सवार युवक ने एसिड अटैक कर दिया. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एसिड अटैक की घटना से पूरे इलाके में सनसनी है, घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. खास कर दिल्ली के लोगों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
सांसद ने की सार्वजनिक फांसी की मांग: छात्रा पर तेजाब फेंकने की घटना से पूरे दिल्ली में उबाल है. लोगों दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने आरोपियों को सबके सामने फांसी की सजा देने की मांग की है. अपने ट्विटर हैंडल पर गंभीर ने लिखा है कि हमें इन जानवरों में डर पैदा करना होगा. द्वारका में स्कूल की लड़की पर तेजाब फेंकने वाले लड़के को समाज के सामने फांसी देने की जरूरत है.
एसिड के खुदरा बिक्री पर प्रतिबंध की मांग: दिल्ली के द्वारका इलाके में हुई एसिड अटैक की घटना को लेकर महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है. दिल्ली महिला आयोग ने एसिड हमले की घटना के बाद एसिड की खुदरा बिक्री पर प्रतिबंध के संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट मांगने के लिए दिल्ली सरकार के गृह विभाग को नोटिस जारी किया है.
दिल्ली महिला आयोग ने द्वारका में एक 17 वर्षीय लड़की पर एसिड हमले की घटना के बाद एसिड की खुदरा बिक्री पर प्रतिबंध के संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट मांगने के लिए दिल्ली सरकार के गृह विभाग को नोटिस जारी किया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2022
अस्पताल में चल रहा है पीड़िता का इलाज: दिल्ली के द्वारका स्थित थान मोहन गार्डन इलाके में दो बाइक सवार युवकों तेजाब अटैक किया. वहीं, घटना के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. वहीं पीड़िता को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.दिल्ली पुलिस का कहना है कि हमले में छात्रा करीब 8 फीसदी जल गई है. इस घटना को लेकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.