22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में ग्रीन जोन के तीन जगहों पर बनेगा वर्टिकल गार्डेन, लगेगा विक्टोरिया लाइट

Bhagalpur news: ग्रीन जोन में रात में रास्ते में कहीं भी अंधेरा नहीं दिखेगा. लाइट के अलावा सीसीटीवी कैमरे में इस क्षेत्र में जाने वाले सभी लोगों की गतिविधियां कैद होगी.

ललित किशोर मिश्र भागलपुर: तिलकामांझी के आगे सरकारी बस स्टैंड के पास से काॅर्मेल स्कूल तक ग्रीन जोन को लेकर काम तेजी से चल रहा है. सरकारी बस स्टैंड की बन रहे नयी दीवार पर मशीन के द्वारा पेंट कर दीवारों पर चित्र उकेरने वाले कलाकारों द्वारा भगवान बुद्ध, पत्ते सहित फूल बनाये जा रहे हैं.

कलर भी ग्रीन जोन क्षेत्र के जैसा

ग्रीन जोन में रात में रास्ते में कहीं भी अंधेरा नहीं दिखेगा. लाइट के अलावा सीसीटीवी कैमरे में इस क्षेत्र में जाने वाले सभी लोगों की गतिविधियां कैद होगी. रात में पुलिस गश्ती के अलावे लगाये गये पेड़-पौधे की रखवाली के लिए माली और जोन में गार्ड की भी तैनाती की जायेगी.

ग्रीन जोन के तीन जगहों पर बनेगा वर्टिकल गार्डेन

इस एरिया में शहर का दूसरा वर्टिकल गार्डेन तैयार किया जायेगा. अभी शहर में पूर्व रेलवे का सबसे बड़ा वर्टिकल गार्डेन भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में बना हुआ है. ग्रीन जोन में एरिया में एक नहीं तीन वर्टिकल गार्डेन बनाये जायेंगे. यह गार्डेन सरकारी बस स्टैंड के पास, डीएम आवास के बने तिराहे चौक और कॉर्मेल स्कूल के पास बनाया जायेगा. यह गार्डेन बेहद सुंदर होगा. इस एरिया में विक्टोरिया लाइटभी लगाये जायेंगे.

पेंटिंग वाली दीवार के आगे लोहे की जाला लगाया जायेगा

जिन दीवारों पर पेंटिंग की गयी है, उसे लोहे के जालीनुमा जाला से घेरा जायेगा. दीवारोंं वाली जगह पर दुकान लगाने वाले पर जुर्माना भी लगाया जायेगा. लगाये गये पौधे के बड़े होने तक उनकी सही से देखभाल की जायेगी.

ग्रीन जोन एरिया में काम शुरू कर दिये गये हैं. तीन जगहों पर वर्टिकल गार्डेन लगाये जायेंगे. विक्टोरिया लाइट भी लगायी जायेगी. यहां गार्ड की तैनाती की जायेगी. कार्मेल स्कूल के पास निगम की जमीन पर डॉल्फिन जंक्शन बनाया जायेगा- डॉ. योगेश कुमार सागर, नगर आयुक्त सह एमडी स्मार्ट सिटी लिमिटेड भागलपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें