शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर से 21 लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि छपरा में हुई यह मौतें जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है. वहीं कई अन्य लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है. हालांकि, जिला प्रशासन की तरफ से शराब पीने से मौत की पुष्टि नहीं की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतकों ने देर शाम शराब पीया था. गंभीर रूप से बीमार सभी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
सारण के मशरक, इसुआपुर, मढ़ौरा, अमनौर प्रखंड क्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थितियों में कई लोगों की मौत के बाद डीएम ने इन प्रखंडों के सीमावर्ती क्षेत्रों विशेष रूप से प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर समुचित कार्रवाई करने हेतु सर्वेक्षण दल का गठन किया है. बीमार आधा दर्जन से ज्यादा लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
सर्वेक्षण दल का गठन सिविल सर्जन डॉ सागर दुलार सिन्हा ने सारण के डीएम तथा एसपी के संयुक्त आदेश के बाद किया है. टीम इसुआपुर प्रखंड के डोइला, मशरक प्रखंड के जादोपुर, मढ़ौरा प्रखंड के हसनपुर एवं अमनौर प्रखंड के हुस्सेपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में लोगों की हुई मौत या बीमार का सर्वेक्षण करेगी.
दल को निर्देश दिया गया है कि प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर सूचना संकलन, अफवाहों के खंडन के साथ-साथ प्रभावित गांवों एवं घरों के परिवारों की जानकारी ले. इस दौरान यदि कोई बीमार व्यक्ति मिलता तो उसकी चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की जाये. इस सर्वेक्षण दल में वरीय पदाधिकारियों को रखा गया है. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. वे अपने-अपने संबंधित प्रखंड के सर्वेक्षण दलो के साथ समन्वय स्थापित कर समुचित कार्रवाई करें. प्रत्येक सर्वेक्षण दल के साथ सिविल सर्जन द्वारा चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्त की गयी है.
-
सारण के डीएम व एसपी ने अपने संयुक्त आदेश में उत्पाद अधीक्षक रजनीश, मढ़ौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार, एसडीपीओ, डीसीएलआर रविशंकर शर्मा को निर्देश दिया है कि वे स्वयं संपूर्ण प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर डोर-टू-डोर, माइकिंग व जनसाधारण में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें.
-
इसके अलावे डीडीसी अमित कुमार को संपूर्ण प्रक्रिया का सतत अनुश्रवण करने के साथ-साथ जिले में शराब के निर्माण, बिक्री, भंडारण, वितरण की जांच तथा इस कार्य प्रतियुक्त स्थलों को चिह्नित कर शराब के कारोबारियों की जांच एवं होम डिलिवरी करने वाले को चिह्नित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
-
वहीं सदर एसडीओ, एसडीपीओ, सोनपुर एसडीओ, एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है कि मांझी, मशरक व मकेर के समीप स्थित अंतराज्यीय, अंतर जिला चेकपोस्ट का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर प्रतिवेदन दे. उत्पाद अधीक्षक को छापेमारी की कार्रवाई के साथ-साथ छापेमारी दल के साथ ड्रोन की टीम को भी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है.