13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता नगर निगम ने मनोरंजन कर वसूली में बनाया रिकाॅर्ड

पश्चिम बंगाल में कोलकाता नगर निगम ने मनोरंजन कर (एम्यूजमेंट टैक्स) की वसूली में वित्त वर्ष 2018-19 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान बनाया है. अधिकारी ने बताया कि महानगर में 144 वार्ड है. पर इतने वार्डों में अभियान चलाने के लिए विभाग में मात्र दो इंस्पेटर हैं. यदि हर वार्ड में एक इंस्पेक्टर होता.

पश्चिम बंगाल में कोलकाता नगर निगम ने मनोरंजन कर (एम्यूजमेंट टैक्स) की वसूली में वित्त वर्ष 2018-19 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान बनाया है. एम्यूजमेंट विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष अप्रैल से 13 दिसंबर तक 4.32 करोड़ से अधिक रुपये बतौर मनोरंजन कर वसूले गये हैं. निगम इसी अवधि में वित्त वर्ष 2018-19 में 3.93 करोड़ की वसूली हुई थी, जो 21 में 1 रिकॉर्ड था. यह इस बार टूट गया. मनोरंजन कर वसूली के लिए निगम ने 19 में 3. इस वर्ष बड़ा अभियान चलाया था, जिसका परिणाम दिख रहा है. चालू वित्त रुपये प्राप्त हो वर्ष के अंत तक पांच करोड़ से अधिक रुपये प्राप्त हो सकते है. निगम को इतिहास में पहली बार इतने रुपये की प्राप्ती हुई है.

Also Read: ममता बनर्जी ने लगाया आरोप कहा दिल्ली से चलती है मेघालय और असम की सरकार
2 इंस्पेक्टर के भरोसे चल रहा है कर वसूली का अभियान 

अधिकारी ने बताया कि महानगर में 144 वार्ड है. पर इतने वार्डों में अभियान चलाने के लिए विभाग में मात्र दो इंस्पेटर हैं. यदि हर वार्ड में एक इंस्पेक्टर होता. तो हम और अधिक वसूली कर सकते थे. हमें यह देखना होता है कि निगम की अनुमति के बिना कहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रोजेक्टर, म्यूजिक, स्क्रिन आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है.कर वसूली के लिए कम्युनिटी हॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में निगम द्वारा अभियान चलाया जाता है. इंस्पेक्टरों के अभाव में हम ठीक से यह अभियान नहीं चला पा रहे हैं. विभाग में कुल 34 स्टॉफ है. 14 पद रिक्त पड़े हैं. 34 में से 20 कर्मचारियों को निगम के अन्य कार्यों में लगा दिया है. मात्र 11 कर्मचारी ही भागीय कामकाज संभाल रहे हैं.

कब कितनी हुई वसूली

निगम एम्यूजमेंट विभाग के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में 2.60 करोड़, 2020- 21 में 1.70 करोड़ (कोरोना काल ). 2019-20 में 3.47 करोड़ और 2018- 19 में 3.93 करोड़ की वसूली हुई थी.

Also Read: बंगाल : लालन शेख का मृत देह सड़क पर रखकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, बागतुई पहुंचा शव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें