12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में दोस्तों के साथ अस्पताल के स्थापना दिवस की पार्टी कर रहा था युवक, सुबह पुलिस को मिली लाश

मुजफ्फरपुर में थाना अंतर्गत मानिकपुर नरोत्तम पंचायत के नारायण भेड़ियाही में सुनसान जगह पर मंगलवार को एक युवक का शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृत युवक की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के ही लसकरीपुर निवासी रामाकांत साह के 30 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार साह के रूप में हुई है.

मुजफ्फरपुर में थाना अंतर्गत मानिकपुर नरोत्तम पंचायत के नारायण भेड़ियाही में सुनसान जगह पर मंगलवार को एक युवक का शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृत युवक की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के ही लसकरीपुर निवासी रामाकांत साह के 30 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार साह के रूप में हुई है. नारायण भेड़ियाही में शव के मिलने की सूचना पर आसपास के गांव से सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गये. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. दारोगा शंकर सिंह यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. रात से गायब पिंटू कुमार साह के भाई ने घटनास्थल पर पहुंच शव की शिनाख्त की.

शव से थोड़ी दूर पर गिरी थी युवक की बाइक

सूचना मिलते ही पिंटू के परिवार के लोगों के साथ मृतक के घर के आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर शव से कुछ ही दूरी पर मृतक की बाइक गिरी हुई थी. साथ ही पास में सेमल के पेड़ के पास उसकी गाड़ी में बंधा हुआ रबड़ रखा हुआ था. लोगों ने कहा कि मृतक के टोपी के ऊपर लोहे का सरिया रखा हुआ था. मृतक के पिता रामाकांत साह, उसके तीनों भाई राजा साह, दीपक साह, विकास साह और परिजन पिंटू का शव देख दहाड़े मारने लगे. मृतक के परिजनों के अनुसार पिंटू की हत्या की गयी है.

पार्टी करके घर के लिए निकला था पिंटू

मृतक के भाई ने बताया कि पिंटू कांटी में एक निजी नर्सिंग होम चलाता था. तीन साल पूरा होने पर दोस्तों और कर्मी के साथ नर्सिंग होम में ही पार्टी हुई थी. मृतक के भाई के अनुसार पार्टी के बाद उसका भाई एक साथी को घर पहुंचाने बझिला चला गया. परंतु उसके बाद वह न ही घर पहुंचा. मृतक के भाई के अनुसार कुछ देर के बाद मृतक के मोबाइल पर भी संपर्क होना बंद हो गया. उसके बाद मृतक पिंटू के परिजन इसकी सूचना कांटी पुलिस को दी. मृतक के भाई ने बताया कि रात को बारह बजे के बाद वह कांटी पुलिस की गाड़ी से पुलिस बल के साथ मृतक पिंटू को खोजने का प्रयास किया. पड़ोसियों के अनुसार चार भाइयों में सबसे बड़े भाई पिंटू के ऊपर ही घर की जिम्मेदारी थी. उस जिम्मेदारी को पिंटू कांटी में एक निजी अस्पताल खोल भली भांति पूरा कर रहा था.

लगभग एक घंटे तक जाम रहा फोरलेन

उसके बाद शव को वहां से लाकर लसकरीपुर पंचायत भवन के पहले मृतक के घर के सामने फोरलेन पर रख जाम कर दिया.लगभग एक के मशक्कत के बाद और थानाध्यक्ष संजय कुमार और स्थानीय बुद्धिजीवियों के समझाने के पश्चात आक्रोशित लोग शांत हुए. उसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच ले गई. पोस्टमार्टम से आने पर दोपहर के बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया.कांटी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि निजी अस्पताल संचालक का शव नारायण भेडियाही चौक से पहले गड्ढे से बरामद हुआ है. परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है. आक्रोशित मृतक के परिजनों ने शव को कुछ देर फोरलेन पर रख जाम किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें