22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kabul Hotel Attack: काबुल होटल पर हमले पर UN के महासचिव ने जतायी कड़ी निंदा, चीन ने भी कहा- बेहद अपमानजनक

Kabul Hotel Attack: संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफ़न ने कहा, "महासचिव 12 दिसंबर को काबुल के एक होटल पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग मारे गए. महासचिव शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं."

Kabul Hotel Attack: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने काबुल होटल पर हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें कई लोग हताहत हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफ़न ने कहा, “महासचिव 12 दिसंबर को काबुल के एक होटल पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग मारे गए. महासचिव शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.” दुजारिक ने एक बयान में कहा.

महासचिव ने अपराधियों को जवाबदेह ठहराने का आह्वान

साथ ही उन्होंने कहा कि “महासचिव ने अपराधियों को जवाबदेह ठहराने का आह्वान किया. उन्होंने दोहराया कि नागरिकों और नागरिक वस्तुओं के खिलाफ हमले अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत सख्त वर्जित हैं.” जानकारी हो कि एक होटल को निशाना बनाकर बंदूक से हमला किया गया, जहां अक्सर चीनी आगंतुक आते थे, कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना में दो विदेशी भी घायल हुए हैं.

होटल पर हमला तीन हमलावरों को मारा गया

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि काबुल के शार-ए-नवा इलाके में होटल पर हमला तीन हमलावरों के मारे जाने के साथ समाप्त हुआ. मुजाहिद ने कहा कि सभी मेहमानों को सुरक्षित निकाल लिया गया और हमले में कोई विदेशी नागरिक नहीं मारा गया. अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने सोमवार को काबुल में एक होटल पर हुए हमले की निंदा की, जिसमें चीनी नागरिकों सहित नागरिक हताहत हुए.

Also Read: India China Tension: यांग्त्से में क्यों है चीन को दिलचस्पी ? जानें कब-कब रहा भारत-चीन सीमा पर तनाव

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- बेहद अपमानजनक आतंकवादी हमला

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) ने एक ट्वीट में कहा, “अफगानिस्तान में हिंसा 40 साल से अधिक के युद्ध की पीड़ा को बढ़ाने के अलावा कोई उद्देश्य पूरा नहीं करती है. हम पीड़ितों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.” 13 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि यह एक बेहद अपमानजनक आतंकवादी हमला है.

चीनी दूतावास ने भी अफगान पक्ष से हमले पर गौर करें- वेनबिन

उन्होंने कहा, “हमले के मद्देनजर, अफगानिस्तान में चीनी दूतावास ने तुरंत अफगान अंतरिम सरकार के साथ एक गंभीर प्रतिनिधित्व दर्ज कराया और अफगान पक्ष से चीनी नागरिकों को खोजने और बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा.” वेनबिन ने कहा कि चीनी दूतावास ने भी अफगान पक्ष से हमले पर गौर करने को कहा है. चीनी पक्ष ने तालिबान से अपराधियों को न्याय दिलाने और अफगानिस्तान में चीनी नागरिकों और संस्थानों की सुरक्षा और सुरक्षा को प्रभावी ढंग से मजबूत करने के लिए कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें