12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: धनबाद के मधुबन वाशरी लोडिंग प्वाइंट में लाखों की चोरी, रैक लोडिंग रूका

धनबाद जिले के BCCL ब्लॉक दो क्षेत्र की मधुबन कोल वाशरी के लोडिंग प्वाइंट में चोरों ने लाखों की कार हॉलेज मेन रोप की चोरी की. वहीं, काउंटर वेट और कार हॉलेज को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. कार हॉलेज मेन रोप कटने से रैक लोडिंग बाधित हो गयी है.

Jharkhand News: धनबाद जिले के बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र की मधुबन कोल वाशरी के लोडिंग प्वाइंट में चोरों ने 220 मीटर कार हॉलेज मेन रोप गैस कट्टर से काट कर ले गया. जिसकी कीमत 12 लाख रुपये है. निरीक्षण करने पहुंचे वाशरी पीओ प्रमोद कुमार का कहना है कि चोरों ने मेन रोप चोरी करने के अलावा काउंटर वेट एवं कार हॉलेज को भी क्षति पहुंचाया है. मेन रोप से ही बैगन को खिंचा जाता है. वह पूरी तरह डैमेज हो गया है. इसे फिर से मरम्मत कराने में कंपनी को करोड़ों की खर्च होगी. 

बाघमारा थाना में मामला दर्ज

ड्यूटी पर दो सुरक्षा गार्ड रहने के बावजूद इन गार्ड को रोप कटने की भनक नहीं लगी. घटनास्थल सुनसान जगह पर होने से चोरों ने बेफिक्र होकर घटना को अंजाम दिया. अहले सुबह जब रैक लोडिंग के लिए ऑपरेटर पहुंचे, तो घटना की जानकारी प्रबंधन को मिली. सूचना पाकर सीआइएसएफ टीम घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की. हालांकि, वाशरी में सीआइएसएफ की पोस्टींग नहीं है. यहां सुरक्षा का जिम्मा बीसीसीएल की सुरक्षा गार्ड पर है. घटना को लेकर वाशरी पीओ प्रमोद कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बाघमारा थाना में ऑनलाइन मामला दर्ज कराया है.

रैक लोडिंग बाधित, वापस भेजे रैक

कार हॉलेज मेन रोप कटने से रैक लोडिंग बाधित हो गयी है. बीएसएल बोकारो प्लांट में वाश्ड कोल भेजने के लिए सुबह रैक लगी, लेकिन रैक लोडिंग नहीं हो पाने की स्थिति में कंपनी को लेफ्ट बिहाइंड का चार्ज भरना पड़ा. आखिरकार प्रबंधन दोपहर को रैक वापस लौटा दी. पीओ का कहना है कि जबतक नया कार हॉलेज मेन रोप नहीं लगेगा तबतक रैक लोडिंग होना संभव नहीं है.

Also Read: Jharkhand News: गुमला कोर्ट ने दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों में दोषियों को 7 और 15 साल की सुनायी सजा

दो सुरक्षा गार्ड सस्पेंड

पीओ प्रमोद कुमार ने घटना की छानबीन  करने के बाद ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड निर्मल महतो एवं राजाराम महतो को ड्यूटी पर लापरवाही बरतने एवं चोरी में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया. प्रबंधन की इस कारवाई से सुरक्षा गार्डो में हड़कंप मच गया है.

प्रबंधकीय लापरवाही के कारण घटी घटना : गोपाल

बीसीसीएल केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य गोपाल मिश्रा ने कहा कि वाशरी के लोडिंग प्वाइंट पर इतनी बड़ी घटना प्रबंधकीय लापरवाही के कारण घटी. कंपनी को करोड़ों की नुकसान सहना पड़ा. इसके पीछे वाशरी को बंद करने की साजिश हो रही है. लोडिंग प्वाइंट पर आये दिन चोरी की घटना घट रही है. इसके बावजूद प्रबंधन द्वारा सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं किया गया. श्री मिश्रा ने घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग सीएमडी से की है.

रिपोर्ट : शंकर प्रसाद साव, बाघमारा, धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें