14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup 2022 के बाद लियोनेल मेसी लेंगे संन्यास‍? अर्जेंटीना के कोच ने दिया यह जवाब

दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक लियोनल मेसी के फीफा वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की चर्चा हो रही है. 35 साल के मेसी ट्रॉफी से बस दो जीत दूर हैं. लेकिन ये दोनों मुकाबले काफी कड़े होने वाले हैं. सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को क्रोएशिया से भिड़ना होगा, जिसने ब्राजील को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया.

सर्वकालिक महान फुटबॉलरों में से एक के लियोनेल मेसी ने अब तक एक बार भी फीफा वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. चल रहे वर्ल्ड कप में मेसी और अर्जेंटीना का विश्व कप का सपना अब बचा हुआ है. आज देर रात अर्जेंटीना को सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया से भिड़ना है, जहां लुका मोड्रिक से सामना होगा. 35 वर्ष की आयु में, इसे मेसी के लिए विश्व कप जीतने का आखिरी मौका माना जा रहा है.

ट्रॉफी से दो जीत दूर हैं मेसी

इससे पहले रियो डी जनेरियो में फाइनल में अर्जेंटीना को जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार लियोनेल मेसी ने अपनी टीम को जैसे वर्ल्ड कप जीताने का बेड़ा उठाया है. वह विश्व कप के नॉकआउट दौर में पहले ही अपने दो गोल कर चुके हैं. हालांकि मेसी जानते हैं कि सेमीफाइनल में क्रोएशिया का हठी कोई और प्रतिद्वंद्वी नहीं हो सकता. अब सवाल यह उठने लगा है कि क्या 35 साल की आयु होने के कारण मेसी वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेंगे.

Also Read: FIFA World Cup: क्रोएशिया के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो सकते हैं लियोनेल मेसी, लग सकता है बैन, जानें कारण
कब संन्यास लेंगे मेसी

सभी फुटबॉल प्रशंसकों के मन में यह एक बड़ा सवाल है कि क्या वह अपनी उम्र को देखते हुए फीफा विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे. अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने सोमवार को लियोनेल मेसी के भविष्य को लेकर कोई ठोस बात नहीं बतायी. लेकिन उन्होंने कहा कि जब वह खेल रहे होंगे तो उन्हें उनके साथ रहने में मजा आयेगा. 35 साल के मेसी ने टूर्नामेंट से पहले माना कि यह शायद उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा.

अर्जेंटीना के कोच ने दिया यह जवाब

कोच स्कालोनी का अंतरराष्ट्रीय करियर कुछ छोटा रहा है. लेकिन कुछ समय के लिए मेसी के साथ जुड़ना उन्हें काफी शानदार अनुभव देता है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि सात बार के बैलन डी’ओर विजेता अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि देखते हैं कि वह खेलना जारी रखता है या नहीं लेकिन फिलहाल हम उसके होने का लुत्फ उठायेंगे. यह सबसे अच्छी चीज है जो हमारे और फुटबॉल जगत के लिए हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें