17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Khabar Special: क्या है IPL गोलीकांड, जिसकी वजह से ममता देवी को हुई सजा

रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी को हजारीबाग एमपी-एमएलए कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनायी. 29 अगस्त, 2016 को आइपीएल फैक्टरी गेट के पास वार्ता स्थल को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इस गोलीबारी में दो आंदोलनकारी की मौत ओर आठ घायल हुए थे.

Prabhat Khabar Special: रामगढ़ के गोला प्रखंड स्थित IPL फैक्टरी में 29 अगस्त, 2016 को हुई गोलीकांड में छह साल में विधायक ममता देवी समेत 13 दोषियों को पांच-पांच साल की सजा हजारीबाग एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनायी है. इसके साथ ही ममता देवी की सदस्यता भी खतरे में आ गयी. पिछले दिनों कोर्ट ने विधायक समेत सभी 13 लोगों को दोषी ठहराया था. फिलहाल, विधायक ममता देवी हजारीबाग जेल में बंद है.

29 अगस्त, 2016 का है मामला

29 अगस्त, 2016 को IPL फैक्टरी में विवाद की शुरुआत वार्ता स्थल को लेकर हुई थी. आंदोलनकारी आइपीएल फैक्टरी परिसर में वार्ता करना चाहते थे. जिला प्रशासन सीओ कार्यालय में वार्ता के लिए तैयार थे. सुबह 10 बजे से चार बजे तक अधिकारियों और आंदोलनकारियों में वार्ता को लेकर रजामंदी नहीं बन पायी. धरना-प्रदर्शन उग्र आंदोलन में बदला था. यह आंदोलन एकाएक नहीं हुआ था. 20 अगस्त, 2016 को नागरिक चेतना मंच गोला के बैनर तले आइपीएल फैक्टरी के मुख्य गेट को जाम किया गया था. उसी दिन तय हुआ था कि 29 अगस्त को आंदोलनकारियों और प्रबंधन के बीच वार्ता होगी. लेकिन, वार्ता स्थल को लेकर जिला प्रशासन विवाद सुलझा नहीं पायी. बाद में आंदोलन उग्र हुआ. जिसमें घटना घटी.

IPL प्रबंधक और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए आंदोलन हुआ था बेकाबू

आइपीएल फैक्टरी के पास बीडीओ, सीओ, तीन थाना प्रभारी, सुरक्षा बल, लाठी बल, टीयर गैस टीम और सुबह 10 बजे से चार बजे तक आंदोलनकारियों की वार्ता के बाद उग्र आंदोलन हुआ था. शाम चार बजे के करीब आंदोलनकारी फैक्टरी प्रबंधक और प्रशासन के सांठगांठ का नारा लगाया. वहां उपस्थित आंदोलनकारी उग्र हो गये. पुलिस ने लाठीचार्ज, टीयर गैस और पांच राउंड गोली पहले चलाया. इसके बाद भी आंदोलनकारी अडे रहे. पुलिस की ओर से रूक-रूक कर लगभग 47 राउंड गोलियां चलायी गयी. इसमें दो आंदोलनकारी की मौत और आठ आंदोलनकारी घायल हुए थे.

Also Read: रामगढ़ विधायक ममता देवी को 5 साल की सजा, हजारीबाग MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला

दो लोगों की मौत और आठ हुए थे घायल

इस गोलीकांड में रामलखन महतो, पिता जानकी महतो ग्राम बरियातु और दशरथ नायक पिता भोला नायक नावाडीह की मौत हो गयी थी. वहीं, कुंवर महतो, पिंटू कुमार महतो, सुमित मुंडा, जिरवा देवी, सुभाषचंद्र महतो, गुनर महतो को इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया.

कई पुलिस कर्मी भी हुए थे घायल

रजरप्पा थाना में बीडीओ दिनेश कुमार सुरीन ने जो 79-2016 मामला दर्ज कराया है. उसमें बताया है कि आंदोलनकारियों के पथराव से कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इसमें रामप्रसाद रजक, अनुज कुमार सिंह, बिनोद सिंह, सुरेश मिंज, विपिन, अमित कुमार, राहुल कुमार सिंह, दिनेश सिंह, सुरेश गोप, मुन्ना कुमार सिंह, संजय कुमार, कौशल कुमार शर्मा, नरेंद्र प्रसाद, कुमारी जयललिता, देवंती देवी, रूकन देवी, मोमी देवी, जितराम महली, कौलेश्वर राम मुंडा, जयमोद कुमार, देवेंद्र कुमार सिंह, गोपाल यादव सभी पुलिस कर्मी घायल हुए थे. बीडीओ दिनेश कुमार सुरीन भी स्वयं घायल होने की बात एफआइआर में कहा है.

मामला दर्ज

गोला बीडीओ दिनेश कुमार सुरीन ने 50 लोगों को नामजद और 400-500 अज्ञात महिला-पुलिस को आरोपी बनाया है. FIR में आंदोलनकारियों पर रजरप्पा थाना कांड संख्या 79-2016 में धारा 147, 148, 149, 341, 342, 323, 353, 324, 325, 326, 337, 338, 307, 504, 506, 427, 435 आइपीसी की धारा 27 आर्म्स एक्ट लगाया गया. इस केस का आइयो पुलिस इंस्पेक्टर अतिन कुमार बनाये गये. दारोगा जवाहर लाल गुप्ता भी अनुसंधान में शामिल हुए. 16 जनवरी 2017 को फाइनल रिपोर्ट रामगढ कोर्ट में पुलिस ने जमा कर दिया है.

Also Read: रामगढ़ की कांग्रेस विधायक की सदस्यता होगी खत्म, आईपीएल गोलीकांड में हुई है 5 साल की सजा

50 नामजद आरोपी

रजरप्पा थाना कांड संख्या 79-2016 के 50 नामजद आरोपी FIR में बनाये गये. इसमें राजीव जायसवाल सिकनी, जिप सदस्य ममता देवी गोला, सुनील चक्रवर्ती, बजरंग महतो, अजीत महतो, मनोज पुजहर, कंचन महतो, दशरथ नायक, कुंवर महतो, पिंटू कुमार महतो, सुमित मुंडा, जिरवा देवी, सुभाषचंद महतो, गुनर महतो, दिलदार अंसारी, मुखलाल महतो, बालेश्वर भगत, सिकंदर महतो, पंकज महतो, चंदन महतो, बासुदेव प्रसाद, सुनील कुमार, रितुलाल महतो, लालमोहन महतो, आदिल इनामी, लालू महतो, लाली सोनी, विजय जायसवाल, गौरीशंकर महतो, इस्लाम अंसारी, रोबिन गुप्ता, मोतीलाल महतो, मंटू महतो, संतोष महतो, शक्ति मुंडा, विपिन महतो, संपत चौधरी, तुलसी महतो, कौलेश्वर महतो, श्रवण महतो, गंगाधर महतो, रामचरण महतो, काली चक्रवर्ती, अभिषेक कुमार, रीना देवी, राजू साव, यादव महतो, लाल बहादुर महतो, दिलीप महतो को नामजद आरोपी बनाया गया है.

क्या है IPL गोलीकांड

गोला के बीडीओ दिनेश कुमार सुरीन ने रजरप्पा थाना में एफआइआर दर्ज कराया था. थाना में दिये गये प्रारंभिक आवेदन में कहा गया था कि रामगढ़ जिले के गोला स्थित इनलैंड पावर लिमिटेड के प्रबंधन एवं आम रैयतों के बीच जमीन का स्थानांतरण का विवाद चल रहा था. 20 अगस्त, 2016 को रैयतों की तरफ से राजीव जायसवाल, ममता देवी और सुनील चक्रवर्ती के नेतृत्व में नागरिक चेतना मंच, गोला के बैनर तले आइपीएल के मुख्य गेट को जाम किया गया था. प्रबंधक नागरिक चेतना मंच एवं स्थानीय प्रशासन से वार्ता के बाद यह निर्णय हुआ था कि मामले के समाधान को लेकर 29 अगस्त को बैठक एसडीओ रामगढ़ के दिशा-निर्देश पर सीओ गोला अंचल कार्यालय में होगी. इसी बीच सूचना मिली नागरिक चेतना मंच के राजीव जायसवाल, जिप सदस्य ममता देवी, सुनील चक्रवर्ती, बजरंग महतो, अजीत महतो, मनोज महतो एवं अन्य करीब 300-400 की संख्या में पुरुष एवं महिला आइपीएल कंपनी के गेट को जामकर नारेबाजी कर रहे थे. फैक्टरी का काम बंद करा दिया है. आसपास के तीन थाना प्रभारी, सशस्त्र बल, लाठीधारी, महिला बल, टीयर गैस दस्ता के साथ आइपीएल प्लांट बरियातु पहुंचे.

आइपीएल फैक्टरी की जगह अंचल कार्यालय में वार्ता होने से उपजा विवाद

राजीव जायसवाल, ममता देवी, सुनील चक्रवर्ती से पूछा कि जब वार्ता की तिथि तय है, तो आपलोग फैक्टरी का गेट जामकर फैक्टरी का कार्य बाधित क्यों किये हैं. गोला अंचल कार्यालय में विस्थापित रैयतों के साथ प्रबंधन की वार्ता हो रही है. उन्हें अंचल कार्यालय गोला में चलकर बैठक में शामिल होने को बोला. इसमें चेतना मंच के राजीव जायसवाल एवं ममता देवी ने कहा कि वार्ता आइपीएल फैक्टरी परिसर में होने की बात थी, तो अंचल कार्यालय गोला में क्यों वार्ता हो रही है. हमलोग वार्ता करने अंचल कार्यालय नहीं जायेंगे. इसी पर शाम 4.30 बजे जमा प्रदर्शनकारी अति उग्र होकर प्रबंधक और प्रशासक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. तोड़फोड़ और जेनरेटर में आग लगा दिया. पानी सप्लाई पूरी तरह बंद कर दिया गया. राजीव जायसवाल और ममता देवी के कहने पर प्रदर्शनकारी इंटेक वेल के अन्य मशीनों को तोड़फोड़ कर रहे थे. स्थानीय प्रशासन के लोग आइपीएल प्रबंधक से मिले हुए थे का नारा लगाने लगे. पथराव शुरू हो गया. कई पुलिस कर्मी घायल हो गये. आंसू गैस छोड़ा गया. तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज. इसी बीच राजीव जायसवाल अपने साथ लाये रायफल की तरफ निशाना लगाकर फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी पुलिस बल की तरफ फायरिंग और पत्थरबाजी करते आगे बढ़े. पुलिस कर्मियों को इसके बाद गोली चलाने का आदेश दिया गया. पांच राउंड गोली चलायी गयी. भीड़ तितर बितर नहीं हुआ. इसके बाद फिर पांच-पांच करके कई राउंड गोली फायरिंग की गयी. इसमें आठ प्रदर्शनकारी जख्मी हुए. इन्हें सीएचसी गोला इलाज के लिए भेजा गया था.

Also Read: IPL गोलीकांड मामले में रामगढ़ की विधायक ममता देवी समेत 13 दोषी करार, सोमवार को सुनायी जाएगी सजा

रिपोर्ट : सलाउद्दीन, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें