24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RGF ने चीन से लिए 1.35 करोड़, सदन में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, कहा- तवांग मुद्दे पर बंद हो राजनीति

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीनी दूतावास से 1.35 करोड़ मिले थे. एलएसी को लेकर शाह ने बताया कि भारत की 1 इंच जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता. तवांग में हुई झड़प को लेकर शाह ने कहा कि मैं जवानों की वीरता की प्रशंसा करता हूं.

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष को लेकर सदन में विपक्ष ने सरकार पर जमकर प्रहार किया. वहीं, विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. अमित शाह ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन की ओर से 1.35 करोड़ मिले थे. उन्होंने कहा कि यह दोहरा चरित्र ठीक नहीं है.

कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह: सदन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया. उन्होंने कहा कि 2005-2006 और 2006-2007 के बीच चीन से राजीव गांधी फाउंडेशन ने एक करोड़ 35 लाख रुपए लिए थे. फाउंडेशन ने कहा था कि फंड का इस्तेमाल सामाजिक और रिसर्च काम में लगाया जाएगा. अमित शाह ने कहा कि अगर कुछ रिसर्च हुआ था तो उसकी रिपोर्ट कहां है. शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने निजी संबंधों को बनाने के लिए सुरक्षा परिषद की सदस्यता को भेंट कर दी है.

एक इंच जमीन पर भी चीन का कब्जा नहीं: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत की 1 इंच जमीन पर चीन या कोई और कब्जा नहीं कर सकता. उन्होंने तवांग में हुआ झड़प का जिक्र करते हुए कहा कि सेना के वीर जवानों ने 9 दिसंबर को जो वीरता दिखाई है, मैं इसकी प्रशंसा करता हूं. उन्होंने कहा कि सेना के जवानों ने एक-एक चीनी सैनिकों को भारतीय इलाके से खदेड़ दिया है.

कांग्रेस राज में चीन ने हड़पी जमीन: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी राज में कोई भारत की एक इंच जमीन भी नहीं हड़प सकता है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस राज में चीन हमारी कई किलोमीटर जमीन हड़प ली. लेकिन भाजपा राज में ऐसा नहीं हो सकता है.

जवानों को आईं मामूली चोटें: इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि झड़प में कुछ भारतीय सैनिकों को भी चोटें आयी हैं. उन्होंने कहा कि ये मामूली चोटें हैं. किसी भी जवान को गंभीर चोट नहीं आयी है, न ही किसी की जान गई है. बता दें मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तवांग में भारतीय जवानों ने चीन की सेना को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. कई चीनी सैनिक घायल हुए हैं. 

Also Read: Winter Session: PM MODI साबित हो रहे हैं नाकाम, तवांग मामले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें