झारखंड में आकाश में बादल छाये रहने के कारण राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ गया है. करीब-करीब सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से ऊपर चल रहा है. वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि के आसपास पहुंच गया है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 14 दिसंबर से आकाश पूरी तरह साफ हो जायेगा. उसके बाद तापमान गिरने लगेगा और एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है.
न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने ये भी कहा है कि रांची में रांची और आसपास के इलाकों में 15 दिसंबर तक लोगों को सुबह में कोहरा और धुंध का सामना करना पड़ेगा. अधिकतम तापमान में ज्यादा परिवर्तन नहीं होगा. इस दौरान रांची का अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच रहेगा. हालांकि उन्होंने बारिश की संभावना से इनकार किया है.
सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से करीब तीन डिग्री सेसि ऊपर है. वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि के आसपास रिकाॅर्ड किया गया. यह सामान्य से पांच डिग्री सेसि अधिक है. 15 दिसंबर के बाद न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे रह सकता है.
देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का कहर लगातार जारी है, हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी देखने को मिल रही है इस वजह से राज्य के निचले इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी बर्फबारी देखने को मिल रहा है, जिस वजह से वहां के भी तापमान गिरावट देखने को मिली है.