गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे एचइसी की स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है. अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हटिया ब्रांच ने एचइसी प्रबंधन को ऋण का ब्याज भुगतान नहीं करने पर खाता फ्रीज करने का अल्टीमेटम दिया है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि बैंक की पांच सदस्यीय टीम ने एचइसी के दोनों निदेशक के अलावा वित्त विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की है.
बैठक में एचइसी द्वारा बैंक से लिये गये छह करोड़ रुपये का भुगतान करने की बात कही गयी. कहा गया कि अगर प्रबंधन ली गयी राशि के ब्याज का भुगतान नहीं करता है, तो जनवरी की किसी भी तिथि को एचइसी का बैंक खाता फ्रीज कर दिया जायेगा. इसमें एचइसी द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट कार्य के लिए बनाये गये अलग-अलग बैंक खाता भी शामिल हैं. वहीं एचइसी के अधिकारी ने बताया कि अगर प्रबंधन एसबीआइ द्वारा दिये गये अल्टीमेटम के अनुसार भुगतान नहीं करता है, तो एचइसी में कामकाज ठप हो जायेगा.
रांची. एचइसी की वर्तमान स्थिति और भविष्य में एचइसी कैसे चलेगा, इसको लेकर 15 दिसंबर को समीक्षा बैठक होगी. जानकारी के अनुसार बैठक में केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री के साथ भारी उद्योग सचिव, एचइसी के सीएमडी और तीनों निदेशक भाग लेंगे. एचइसी के तीनों निदेशक ऑनलाइन एचइसी मुख्यालय से बैठक में जुड़ेंगे.