15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई में नक्सलियों ने शिक्षक से मांगी लेवी, कहा- प्रशासन के भी फेरा में नहीं पड़ियेगा, अगर पड़ियेगा तो…

Biahr crime news: खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर में घर में पर्चा चिपका कर नक्सलियों ने कई बार फोन कर शिक्षक धर्मेंद्र कुमार को धमकी दी. उनसे 11 लाख रुपये लेवी की मांग की है.

जमुई: जिले के खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर में घर में पर्चा चिपका कर नक्सलियों ने कई बार फोन कर शिक्षक धर्मेंद्र कुमार को धमकी दी. उनसे 11 लाख रुपये लेवी की मांग की है. इस दौरान करीब आधा दर्जन बार शिक्षक और उसके परिवार के अन्य लोगों को फोन किया गया.

उनमें से एक कॉल रिकॉर्डिंग प्रभात खबर के पास भी उपलब्ध है. 4 मिनट 45 सेकंड की इस कॉल रिकॉर्डिंग में यह साफ सुना जा सकता है कि किस तरह फोन पर वह व्यक्ति, शिक्षक को बात-बात पर जान से हाथ धोने की धमकी दे रहा है.

बातचीत के कुछ अंश

  • नक्सली: धारो, आप समझ जाइए हम क्या बोल रहे हैं…

  • शिक्षक : हां, बोलिए न.

  • नक्सली: आपके पास कोई मैसेज मिला है?

  • शिक्षक : मोबाइल में ?

  • नक्सली: आपके पास कोई सूचना नहीं पहुंचा है न?

  • शिक्षक : क्या बोल रहे हैं, हम नहीं समझ रहे हैं.

  • नक्सली: कोई बात नहीं, जल्दी समझ जाइयेगा.

  • शिक्षक : पर्चा के बारे में क्या?

  • नक्सली: हां.

  • शिक्षक : उस बारे में क्या बोल रहे हैं?

  • नक्सली: आप कंप्रोमाइज कर लीजिये.

  • शिक्षक : किससे कंप्रोमाइज करना है?

  • नक्सली: जिससे बात कर रहे हैं, उससे करना है.

  • शिक्षक : अरे, हम बहुत गरीब हैं.

  • नक्सली: गरीब हैं, तो दोनों दुकान बंद कर दीजिये… और जहां जाते हैं वहां जाना छोड़ दीजिये.

  • शिक्षक : अरे हम सही में गरीब हैं, पटना से इलाज चल रहा है…

  • नक्सली: आप गरीब हैं तो हमारे पास आ जाइये, काम-पैसा दोनों देंगे.

  • शिक्षक : कहां मिलियेगा… हम आ जायेंगे.

  • नक्सली: आप पहले सावधान होइये, दलाल के फेरा में मत पड़िये. आपका कंप्रोमाइज का मन नहीं है लग रहा है.

नक्सली: प्रशासन के भी फेरा में नहीं पड़ियेगा….

इसके अलावा भी नक्सली ने शिक्षक को कई अन्य चीजें कही हैं, जिन्हें हम प्रकाशित नहीं कर रहे हैं. उस कॉल रिकॉर्डिंग में नक्सली लगातार शिक्षक को धमकाने और डराने का प्रयास करता दिख रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है. साथ ही मामले की तह तक जाने के लिए छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें