मुजफ्फरपुर (साहेबगंज): स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम ने सोमवार को डीसीएम निक्की कुमारी व डीएएम विनोद कुमार के साथ सीएचसी का निरीक्षण किया. उन्होंने हिम्मतपट्टी स्थित धारोपाली, विशुनपुरपट्टी व मनाइन वेलनेस सेंटर व उप स्वास्थ्य केंद्र हुस्सेपुर का मुआयना किया.
उन्होंने तीनों वेलनेस सेंटर को असंतोषजनक बताया. उपस्वास्थ्य केंद्र में कोचिंग चल रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र वर्षों से बंद पड़ा है. इसके पहले उन्होंने सीएचसी में प्रसव व बंध्याकरण मद की प्रोत्साहन राशि के भुगतान की जांच की.
उन्होंने बताया कि निवर्तमान एकाउंटेंट अमन प्रताप की अनुपस्थिति के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी. इस दौरान प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य प्रबंधक व एकाउंटेंट के अनुपस्थित रहने की शिकायत किए जाने पर डीपीएम ने निर्देश दिया कि सीएचसी से अबसेंटी मिलने पर ही दोनों कर्मियों का वेतन भुगतान किया जाएगा.
जानकारी हो कि सीएस ने कुढ़नी में पदास्थापित स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष मिश्रा व कांटी में पदास्थापित एकाउंटेंट मुकेश कुमार को सीएचसी साहेबगंज में प्रतिनियुक्त कर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को कार्य दिवस निर्धारित किया है. सीएचसी प्रभारी डॉ गणेश कुमार गौतम ने स्वास्थ्य प्रबंधक व एकाउंटेंट की पूर्णकालिक रूप से पदास्थापित करने की मांग की. डीपीएम ने बताया कि जांच प्रतिवेदन सीएस को सौंपा जाएगा.