Sarkari Naukri: बिहार में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के नियोजन के लिए बहुत जल्दी शेड्यूल जारी होने जा रहा है. शिक्षा विभाग ने नियोजन का शेड्यूल जारी करने का प्रस्ताव विभागीय मंत्री के पास भेज दिया है. वहां से मंजूरी मिलते ही नियोजन शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा. शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के नियोजन का यह दूसरा चरण होगा. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के प्रस्तावित नियोजन में छह हजार से अधिक पद रिक्त हैं. इतने पदों के विरुद्ध पात्रता परीक्षा पास केवल 1100 के आसपास ही अभ्यर्थी होंगे. यह वह अभ्यर्थी होंगे, जिन्होंने पिछली काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लिया था,लेकिन उनका अंतिम रूप से चयन नहीं हो सका था. शिक्षा विभाग उन्हें एक बार फिर काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए आवेदन करने का मौका दिया गया है.
शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा-2019 में कुल 6,199 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें कुल 3,508 अभ्यर्थी पास हुए थे. इनमें 2298 नियुक्त हो चुके हैं. उल्लेखनीय है कि जिन एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों का चयन पिछले समय में नहीं हो पाया था, इसकी वजह असमान आवेदन रहे.
विभागीय जानकारों के मुताबिक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के प्रथम चरण में अधिकतर दो तिहाई आवेदन केवल गोपालगंज,बक्सर, आरा और कैमूर में सिमट गये थे. उत्तरी और पूर्वी बिहार में अधिकतर नियोजन इकाइयों में एक भी आवेदन नहीं किया गया था. इस इलाके के जिलों में सभी सीटें खाली हैं. ऐसा नहीं है कि दक्षिणी-पश्चिमी बिहार के जिलों में रिक्तियां नहीं हैं,वहां आरक्षित कोटे की सीटें खाली रह गयी हैं.
वहीं बताया जा रहा है कि बिहार सरकार के द्वारा दो फरवरी से एसटीईटी के लिए आवेदन शुरू करने की संभावना है. परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. सीटीइटी में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू हो जायेगी. आवेदन 14 फरवरी तक कर सकते हैं. एसटीइटी का एडमिट कार्ड 24 मार्च को जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा के बाद आंसर की पर दो से पांच मई 2023 तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. परीक्षा फल जून 2023 में किसी भी दिन जारी कर दिया जायेगा.