गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद आज गांधीनगर के हैलीपेड मैदान में भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ उनके मंत्रिमंडल ने भी शपथ लिया जिसमें एकमात्र महिला मंत्री के रूप में भानुबेन मनोहरभाई बाबरिया ने शपथ ली. उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.
भानुबेन बाबरिया आदिवासी समाज से आती हैं और उन्हें मंत्रिमंडल में इसलिए शामिल किया गया है ताकि आदिवासियों को प्रतिनिधित्व दिया जा सके. भानुबेन 47 साल की हैं और उन्होंने राजकोट, पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव जीता है. इससे पहले वे पार्षद थीं.
भानुबेन बाबरिया द्वारा दाखिल शपथपत्र के अनुसार उन्होंने स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है. उन्होंने सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के डीडीके लाॅ काॅलेज से एक वर्ष का एलएलबी कोर्स किया है. उनके पास दो करोड़ से अधिक की संपत्ति है.
भानुबेन बाबरिया के प्रोफाइल की खास बात यह है कि उनपर एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उनके साथ 15 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली जिनमें कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा और कुबेर डिडोर कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल हुए. वहीं राज्यमंत्री के रूप में हर्ष सांघवी, जगदीश विश्वकर्मा, मुकेश पटेल, पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चू भाई खाबड़, प्रफुल्ल पानसेरिया, भीखू सिंह परमार और कुंवरजी हलपति ने शपथ ली.
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नये सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित शपथग्रहण समारोह में भूपेंद्र पटेल और उनके मंत्रिमंडल को शपथ दिलायी. गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट पर जीत दर्ज की है. यह गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार सातवीं जीत है. कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी (आप) को पांच सीट पर जीत मिली है.