15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड से बिहार आ रही बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर, 15 लोग घायल, पांच की हालत गंभीर

Road Accident: नवादा के धनधारी मोड़ के समीप तेज रफ्तार बस में छड़ लड़े टेलर गाड़ी में भीषण टक्कर हो गई. जिसमें बस पर सवार 15 लोग घायल हो गए, जिसमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है.

नवादा. बिहार के नवादा में सोमवार की सुबह यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गयी. इस दौरान बस में बैठे 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें पांच की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस झारखंड के धनबाद जिले से बिहार के पकरीबरावां जा रही थी, तभी बस धनधारी मोड़ के समीप सड़क हादसे का शिकार हो गयी. घायलों में कुछ लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, तो कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल भेजा गया.

यात्रियों से भरी थी बस

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बस काफी तेज रफ्तार में थी और छड़ लदे ट्रक में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का एक तरफ का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद सरकारी एंबुलेंस पर कई बार नंबर लगाया गया, लेकिन किसी भी प्रकार का कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद सभी घायलों को निजी वाहन से प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया तो कुछ लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

Also Read: रोहतास में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार तीन युवकों को कुचला, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
कई लोगों की हालत गंभीर

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान घायलों के चीत्कार की गूंज लोगों के कान सहन नहीं कर पा रहा था. जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में जलेश्वर महतो की पत्नी सोना देवी और सुधीर कुमार को भर्ती कराया गया है. वहीं रमेश कुमार, राजेश कुमार और अमित कुमार को हल्की चोटें लगी है, जो अस्पताल में बिना एंट्री कराए हुए इलाज करा कर चले गए. कई घायलों को मौके पर पहुंचकर परिवार ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. अकबरपुर थाना के चौकीदार ने बताया कि जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे जहां घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटना में लगभग 15 लोग घायल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें