बिहार में शराबबंदी को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए मद्य निषेध विभाग द्वारा कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. अब इस कड़ी में मद्य निषेध विभाग ने शराब के खिलाफ अंतर जिला चेक पोस्ट की शुरुआत की है जो कई जगहों पर कार्यरत भी होने लगे हैं. फिलहाल पटना जिले में आठ व मुजफ्फरपुर जिले में नौ सहित कुल 17 प्वाइंट पर चेक पोस्ट की स्थापना कर जांच शुरू कर दी गयी है.
पटना में इन जगहों पर बनाया गया चेक पोस्ट
मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पटना जिले में जेपी सेतु (पटना – सारण रोड), गांधी सेतु (पटना – वैशाली रोड), बिहटा मोड़ पर कोइलवर पुल के निकट, बाढ़ में राजेंद्र पुल, पंचमहला ओपी के निकट, हरनौत – पटना में धुंआ पुल चौक के पास, मसौढ़ी में नदौल (पटना – जहानाबाद रोड), पालीगंज में ब्रह्मपुर स्थान (एनएच 139 अरवल – पालीगंज सड़क) के पास चेकपोस्ट बनाया गया है.
मुजफ्फरपुर में इन जगहों पर बनाया गया चेक पोस्ट
पटना की तरह ही मुजफ्फरपुर में सकरा थाना के रैनी मोड़ व चिकनौटा, सरैया थाना के रेवा घाट, मोतीपुर थाना के बरजी, साहेबगंज थाना के नवल चौक, कुढ़नी थाना के फकुली चौक, औराई थाना के जनाढ़, सिवाइपट्टी थाना के करचौलिया और गायघाट थाना के बेनीबाद के पास बनाये गये चेकपोस्ट ने काम करना शुरू कर दिया है.
Also Read: पटना के थानों में पड़ी है 2.35 लाख लीटर से अधिक शराब, विदेशी से ज्यादा देशी दारू बरामद
अन्य जिलों में भी अंतर जिला चेकपोस्ट की शुरुआत की जायेगी
विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अन्य जिलों से भी इस तरह के प्रस्ताव मिलने पर अंतर जिला चेकपोस्ट की शुरुआत की जायेगी. यहां पर वाहनों की जांच के लिए उपकरण के साथ शराब पीकर गुजरने वाले लोगों की जांच के लिए ब्रेथ एनलाइजर की व्यवस्था रहेगी.