22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानगंज के वार्ड-19 में चचरी पुल के सहारे कट रही लोगों की जिंदगी, यहां कोई नहीं है सुनने वाला

Bhagalpur news: पूर्व जदयू नगर अध्यक्ष संजय मंडल ने बताया कि चचरी पुल के निर्माण होने से ग्रामीणों को काफी सुविधा होने लगी है. कई बार मंत्री व सीएम को आवेदन दिया. अब तक जलजमाव से निदान नहीं मिल सका.

शुभंकर, सुलतानगंज: नगर निकाय चुनाव की तिथि नजदीक आते ही वार्ड में प्रत्याशी घर-घर दस्तक दे रहे हैं. ग्रामीण भी समस्या समाधान व वार्ड के विकास को लेकर प्रत्याशी को टटोलने में लगे हैं. सुलतानगंज नप क्षेत्र के दक्षिणी वार्ड में जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है. कई बार ग्रामीण विधायक व मंत्री से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई पहल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.

ग्रामीणों ने सामाजिक स्तर पर कराया चचरी पुल का निर्माण

नप के वार्ड 19 में सीतारामपुर पीलदौरी, बिंद टोले में लगभग डेढ़ सौ परिवार चचरी पुल से आज भी आवागमन को मजबूर हैं. आवागमन का सहारा चचरी पुल ही है. जलजमाव से कच्चा रास्ता डूब गया. ग्रामीणों ने सामाजिक स्तर पर चचरी पुल का निर्माण किया. ग्रामीण पकौड़ी बिंद, रोशन बिंद, सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कच्चा रास्ता डूबने के बाद काफी दूरी तय कर घर जाने की मजबूरी थी. चचरी पुल सभी के सहयोग से बनाया गया.

150 परिवारों एकमात्र रास्ता

150 परिवारों एकमात्र रास्ता चचरी पुल ही है. पूर्व जदयू नगर अध्यक्ष संजय मंडल ने बताया कि चचरी पुल के निर्माण होने से ग्रामीणों को काफी सुविधा होने लगी है. कई बार मंत्री व सीएम को आवेदन दिया. अब तक जलजमाव से निदान नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं.

जो करेगा समाधान, उसे करेंगे वोट

नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी लोगों को समस्या समाधान का आश्वासन दे रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जो हमारी समस्या का समाधान करेगा, उसे वोट देंगे. कई एकड़ खेत में पानी आने से धान की खेती नहीं कर पाते हैं. हर साल लाखों का नुकसान होता है. समस्या समाधान की गुहार अधिकारी से ग्रामीणों ने लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें