21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Himachal Oath Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह के लिए एक साथ गए गहलोत और पायलट, कांग्रेस ने कहा- सभी नेता एकजुट

Himachal Oath Ceremony: हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट रविवार को एक ही विमान से गए.

Himachal Oath Ceremony: हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को शपथ ली. सुखविंदर सिंह सुक्खू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट रविवार को एक ही विमान से गए. जिसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम है. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने जोर देकर कहा कि उसके सभी नेता एकजुट हैं.

एक साथ यात्रा करना कोई दिखावा नहीं: जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी के सभी नेता एकजुट हैं और इन दोनों नेताओं का एक साथ यात्रा करना कोई दिखावा नहीं है. बताते चलें कि राजस्थान कांग्रेस के इन दोनों प्रमुख नेताओं के बीच काफी समय से खींचतान चल रही है. दोनों नेताओं के एक साथ यात्रा करना क्या इनके एकजुट होने का दिखावा है, यह पूछे जाने पर जयराम रमेश ने कहा कि हम एक हैं.

भारत जोड़ो यात्रा से बना नया माहौल

जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से नया माहौल बना है. हम एक हैं, एक संगठन के सदस्य हैं. राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में कहा था कि दोनों हमारे लिए परिसंपत्ति हैं. अशोक गहलोत अनुभवी होने के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वहीं, सचिन पायलट युवा होने के साथ ही लोकप्रिय नेता हैं. संगठन को दोनों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आप जो देख रहे हैं वह कोई दिखावा नहीं, बल्कि असलियत है और मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि यह बरकरार रहेगा.

पायलट के खिलाफ तल्ख टिप्पणी से बढ़ गया था विवाद

उल्लेखनीय है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट बूंदी के कापरेन से एक ही हेलिकॉप्टर से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से चार्टर प्लेन से दिल्ली गए. वहां से वे शिमला पहुंचे. गहलोत द्वारा हाल ही में पायलट के खिलाफ तल्ख टिप्पणी से विवाद बढ़ गया था और पार्टी ने बीच-बचाव के लिए हस्तक्षेप किया था. एनडीटीवी को दिए एक साक्षात्कार में अशोक गहलोत ने कहा था कि सचिन पायलट गद्दार हैं, जो मुख्यमंत्री पद पर उनकी जगह नहीं ले सकते. क्योंकि, उन्होंने 2020 में कांग्रेस के खिलाफ विद्रोह किया था और राज्य सरकार को गिराने की कोशिश की थी. इस पर पायलट ने कहा था कि इस तरह कीचड़ उछालने से मदद नहीं मिलेगी.

Also Read: Gujarat Oath Ceremony: भूपेंद्र पटेल सोमवार को लेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी होंगे शरीक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें