Indian Railways News: झारखंड के दुमका जिला में स्थित बासुकिनाथ से चितरा और चितरा से जोड़ामो नयी रेल लाइन की स्वीकृति के बाद अब चितरा से देवघर वाया सारठ व सारवां नयी रेल लाइन का सर्वे का काम जल्द चालू होगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार पूर्व रेलवे के जीएम अरुण अरोड़ा ने चितरा से देवघर वाया सारठ व सारवां नयी रेल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे का प्रपोजल रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दी है.
-
चितरा-जोड़ामो नयी रेल लाइन पर खर्च होंगे 682 करोड़
-
रेलवे ने फाइनल लोकेशन सर्वे की दी स्वीकृति
जीएम के निर्देश पर पूर्व रेलवे कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के सीएओ वीके श्रीवास्तव ने रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक नयी दिल्ली को फाइनल लोकेशन सर्वे रिपोर्ट भेजी है. उन्होंने कहा है कि चितरा से देवघर वाया सारठ व सारवां नयी रेल लाइन की कुल लंबाई 50 किलोमीटर होगी और प्रोजेक्ट पर 1,117 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. इस रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे में 1.27 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
Also Read: Indian Railways News: संताल वासियों को दीपावली का तोहफा, बासुकीनाथ-चितरा रेल लाइन जोड़ामो तक बढ़ेगा
इसी तरह चितरा-जोड़ामो नयी रेल लाइन की कुल लंबाई लगभग 31 किमी होगी. इस प्रोजेक्ट पर 682 करोड़ खर्च आयेगा. इस प्रोजेक्ट के फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 77.5 लाख रुपये खर्च होंगे. कुल मिलाकर दोनों नयी रेल परियोजना पर कुल लागत 1,799 करोड़ रुपये आयेगी. दोनों प्रोजेक्ट के फाइनल लोकेशन सर्वे पर लगभग 2.05 करोड़ खर्च होंगे.
उन्होंने कहा है कि इस नयी रेल लाइन में रेलवे को तो बहुत अधिक फायदा नहीं होगा, लेकिन इस रेल लाइन के बन जाने से काफी पिछड़े इलाके के गरीब लोगों को रेल यात्रा करने में काफी सुविधा होगी. इतना ही नहीं, इससे आर्थिक व सामाजिक रूप से यह इलाका विकसित हो पायेगा. रेलवे की कनेक्टिविटी बढ़ने से इस इलाके में तेजी से सामाजिक व आर्थिक विकास होगा.
रेलवे कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के सीएओ ने सांसद डॉ निशिकांत दुबे द्वारा 19 फरवरी 2021 को दिशा कमेटी की बैठक में इस नयी रेल लाइन का सर्वे कराने के प्रस्ताव का भी हवाला दिया. साथ ही रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक से फाइनल लोकेशन सर्वे की स्वीकृति देने का आग्रह भी किया है.
संथाल परगना में रेल की कनेक्टिविटी बढ़ाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पूरी तरह से गंभीर हैं. मेरे हर प्रस्ताव पर रेल मंत्री ने गंभीरता से कार्य को आगे बढ़ाया है. चितरा से देवघर वाया सारठ व सारवां नयी रेल लाइन बैद्यनाथधाम स्टेशन तक आयेगी और जसीडीह से जुड़ जायेगी. इससे सारठ और सारवां का पूरा इलाका रेल कनेक्टिविटी से जुड़ जायेगा. लोगों को काफी फायदा होगा.