13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM In Goa: विश्व आयुर्वेद कांग्रेस में शामिल हुए पीएम मोदी, तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का किया उद्घाटन

PM मोदी रविवार को गोवा के पणजी में 9वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने AIIMS के आयुष अस्पताल का उद्घाटन किया.

PM In Goa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गोवा के पणजी में 9वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस (WAC) के समापन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने AIIMS के आयुष अस्पताल का उद्घाटन किया. इसी के साथ, पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन और दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी का भी वर्चुअल उद्घाटन किया.

आयुष हेल्थ केयर व्यवस्था को नई गति देंगे तीनों संस्थान: पीएम मोदी

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपने ज्ञान, विज्ञान और सांस्कृतिक अनुभव से विश्व के कल्याण का संकल्प अमृत काल का बड़ा लक्ष्य है. आयुर्वेद इसके लिए एक प्रभावी माध्यम है. भारत इस वर्ष G20 समुह की अध्यक्षता और मेजबानी कर रहा है. हमने G20 समिट की थीम वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर रखा है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यकीन है कि ये तीनों संस्थान आयुष हेल्थ केयर व्यवस्था को नई गति देंगे. आयुर्वेद एक ऐसा ज्ञान है जिसका मोटो सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः है. इसका मतलब है सबका सुख और सबका स्वास्थ्य.

पूरी मानवता के लिए एक नई उम्मीद बना योग और आयुर्वेद

पीएम मोदी ने कहा कि आयुर्वेद इलाज से आगे बढ़कर कल्याण की बात करता है और कल्याण को बढ़ावा देता है. उन्होंने कहा कि विश्व भी अब तमाम परिवर्तनों और प्रचलनों से निकलकर इस प्राचीन जीवन दर्शन की तरफ लौट रहा है. मुझे खुशी है कि भारत में इसको लेकर बहुत पहले से ही काम शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस को अब पूरी दुनिया हेल्थ और वेलनेस के ग्लोबल फेस्टिवल के तौर पर मनाती है. इसका मतलब इस योग और आयुर्वेद को पहले उपेक्षित समझा जाता था, उसको आज पूरी मानवता के लिए एक नई उम्मीद बन गया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास आयुर्वेद का परिणाम भी था, प्रभाव भी था. लेकिन, प्रमाण के मामले में हम पीछे छूट रहे थे. इसलिए, आज हमें ‘डेटा बेस्ड एविडेंसेस’ का डॉक्युमेंटेशन करना अनिवार्य है. इसके लिए हमें लंबे समय तक निरंतर काम करना होगा.

पीएम मोदी के नेतृत्व में बदल रहा देश: प्रमोद सावंद

इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा और आयुर्वेदा के लिए आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस लेकर आए, जो 70 सालों में नहीं हुआ था वो प्रधानमंत्री ने आठ वर्षों में करके दिखाया है. सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि आज तक गोवा में अलग से आयुष मंत्रालय नहीं था, मगर आज वर्ल्ड आयर्वेद कांग्रेस के बाद से गोवा में अलग से आयुष मंत्रालय होगा. वो राज्य में आयुष डॉक्टर के लिए समर्पित होगा.

Also Read: नागपुर में पीएम मोदी ने दी सौगात, मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का किया उद्घाटन, दूसरे चरण का शिलान्यास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें