महाराष्ट्र के नासिक में वन विभाग ने एक तेंदुआ पकड़ा है. वन विभाग के आरएफओ विवेक भदाणे ने इसकी जानकारी दी. आरएफओ ने बताया कि 10 दिन पहले हमें शिकायत मिली थी कि नासिक के देवलाली इलाके में एक तेंदुआ देखा गया है. वन विभाग ने शुक्रवार को जाल बिछाया और तेंदुए को पकड़ लिया.
Maharashtra|10 days ago, we received a complaint that in Nashik's Devlali area, a leopard was spotted. Yesterday we laid trap & captured leopard. Have alerted the people nearby to be cautious for next 8-10 days because there could be more leopards in the area: Vivek Bhadane, RFO pic.twitter.com/8cVH09BkUA
— ANI (@ANI) December 11, 2022
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में और भी तेंदुआ हो सकते हैं. इसलिए आस-पास के लोगों को अगले 10 दिनों तक सतर्क रहने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि तेंदुआ को एक स्कूल के बगल में देखा गया था, जिसके बाद सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने तेंदुआ को पकड़ा है. तेंदुआ लगभग 6-7 साल का बताया जा रहा है.