13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup: अर्जेंटीना और क्रोएशिया सेमीफाइनल में, आज के मुकाबले में होगा दो और टीमों पर फैसला

क्रोएशिया और अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. क्वार्टरफाइनल के दो और मुकाबले आज शनिवार को खेला जायेगा. आज पहला मुकाबला क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल और मोरक्को के बीच खेला जायेगा, जबकि फ्रांस और इंग्लैंड के बीच दूसरा मुकाबला खेला जायेगा.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में क्रोएशिया और अर्जेंटीना ने जगह बना ली है. दो और टीमों का फैसला आज होने वाले दो मुकाबलों के बाद होगा. शुक्रवार को खेले गये क्वार्टरफाइनल के दोनों मुकाबलों में विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ. पहले मुकाबले में क्रोएशिया ने चार बार की चैंपियन ब्राजील को हराकर बाहर कर दिया. वहीं दूसरे रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को हराया. यह मुकाबला भी पेनल्टी शूटआउट तक गया.

पहला मुकाबला मोरक्को और पुर्तगाल का

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल का सामना आज क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मोरक्को से होने वाला है. भारतीय समयानुसार यह मैच रात 8:30 बजे शुरू होगा. मोरक्को के लिये फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचना एक उपलब्धि से कम नहीं है लेकिन अब पुर्तगाल और इसके सुपरस्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सामने होना भी उनके लिये अविश्वसनीय ही होगा. रोनाल्डो एक बार फिर एक अलग ही तरीके से सुर्खियों में आ गये हैं. शनिवार को होने वाले इस मुकाबले में हालांकि मोरक्को का ऐतिहासिक सफर खत्म कर अंतिम चार में पहुंचना अहम एजेंडा होगा.

Also Read: FIFA World Cup: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के विश्व कप छोड़ने की धमकी पर आया पुर्तगाल के कोच का बयान
स्विट्जरलैंड के खिलाफ शुरुआती इलेवन में नहीं थे रोनाल्डो

मंगलवार को स्विट्जरलैंड पर राउंड 16 में रोनाल्डो से शुरूआत नहीं करायी गयी थी जिसमें पुर्तगाल की 6-1 की जीत के बाद यह फैसला करने वाले कोच फर्नांडो सांटोस से बार बार यही सवाल पूछा जा रहा है. ऐसे में आज यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें शुरुआती इलेवन में उतारा जाता है या नहीं. पांच बार के ‘वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर’ रोनाल्डो को बेंच पर बिठाने के बाद उनकी जगह मैदान पर उतारे गये 21 वर्षीय गोंकालो रामोस ने हैट्रिक गोल किया था. पुर्तगाल की टीम तीसरी बार ही इस चरण तक पहुंची है. मोरक्को फुटबॉल के महासमर में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाला चौथा अफ्रीकी देश बना है.

दूसरा मुकाबला फ्रांस और इंग्लैंड का

इंग्लैंड की बात करें तो इस टीम ने भी अपने वर्ल्ड कप अभियान की शानदार शुरुआत की है. अब इसके सामने फ्रांस की बड़ी चुनौती होगी. फ्रांस को भी इस बार वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. फ्रांस और इंग्लैंड का मुकाबला शनिवार देर रात 12:30 बजे शुरू होगा. इन दोनों मैचों की विजेता टीमों को सेमीफाइनल मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ना होगा. इनमें से जो भी जीतेगा, वह फाइनल खेलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें