16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के अल्पसंख्यक आबादी वाले प्रखंडों को मिलेंगे केंद्र सरकार से 10 करोड़, जानें क्या है इसका उद्देश्य

विद्यालयों को आवश्यकता अनुरूप संसाधन युक्त किया जायेगा. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रारंभ में 250 छात्राओं के लिए भवन व छात्रावास का निर्माण कराया गया था

केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक आबादीवाले प्रखंड को शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए राशि दी जायेगी. प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत राशि दी जायेगी. इसके लिए झारखंड से कुल 38 प्रखंड का चयन किया गया है. इसके तहत उन प्रखंडों का चयन किया गया है, जहां 25 फीसदी अल्पसंख्यक आबादी है. इन प्रखंडों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का चयन इस योजना के तहत किया गया है. शैक्षणिक विकास के लिए इन विद्यालयों को दस करोड़ रुपये तक दिये जायेंगे.

विद्यालयों को आवश्यकता अनुरूप संसाधन युक्त किया जायेगा. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रारंभ में 250 छात्राओं के लिए भवन व छात्रावास का निर्माण कराया गया था. विद्यालय में नामांकन के लिए सीट बढ़ा दी गयी, वर्तमान में विद्यालयों में 525 छात्राएं नामांकित हैं. ऐसे में विद्यालयों में इस योजना के तहत आवश्यकता अनुरूप भवन, छात्रावास, पुस्तकालय, प्रयोगशाला का निर्माण कराया जायेगा.

इसके लिए चयनित विद्यालयों का नाम केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. केंद्र सरकार द्वारा देश भर में कुल 675 प्रखंड का चयन इस योजना के तहत किया गया है. इनमें 38 प्रखंड झारखंड का है. इनमें से दस विद्यालयों को संसाधनयुक्त करने का कार्य राज्य सरकार द्वारा पहले से किया जा रहा है. ऐसे में 28 स्कूलों के लिए राशि केंद्र से दी जायेगी.

केंद्र सरकार ने शुरू की है योजना :

प्रधानमंत्री जन विकास योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का समग्र विकास करना है. इसके तहत अगले पांच वर्ष तक अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के विकास के लिए अलग-अलग कार्य किये जायेंगे.

झारखंड के चयनित प्रखंड

जिन प्रखंडों का चयन किया गया है उनमें बसिया, भरनो, बिशुनपुर, डुमरी, गुमला, घाघरा, कामडारा, पालकोट, रायडीह, सिसई, अमरापाड़ा, हिरणपुर, लिट्टीपड़ा, महेशपुर, पाकुड़, अनगड़ा, बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू, चान्हो, कांके, लापुंग, मांडर, नामकुम, ओरमांझी, सिल्ली, सोनाहातू, तमाड़, बरहेट, बरहरवा, बोरियो, मंदरो, पाटन, राजमहल, साहिबगंज, तिलझारी, उधवा शामिल है.

रांची के सबसे अधिक प्रखंड

रांची से सबसे अधिक 13 प्रखंड का चयन किया गया है. जबकि गुमला से 10, साहिबगंज से नौ व पाकुड़ जिला के पांच प्रखंड का चयन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें