पटना: डाक विभाग की ओर से पहली बार क्रिसमस और नव वर्ष ग्रिटिंग्स कार्डों के वितरण के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. पोस्ट ऑफिस में दूसरे राज्यों और पटना के लिए क्रिसमस और नव वर्ष ग्रिटिंग्स कार्डों को पोस्ट करने की अंतिम तारीख तय की है.
इस संबंध में पटना डिवीजन के वरीय डाक अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने बताया कि डाक विभाग 21 दिसंबर तक दूसरे राज्यों के लिए क्रिसमस कार्ड पोस्ट करने की अंतिम तारीख है. जबकि 22 दिसंबर तक पटना के लिए क्रिसमस कार्ड पोस्ट करने की अंतिम तारीख है. उन्होंने बताया कि नव वर्ष डाक 27 दिसंबर तक दूसरे राज्यों के लिए नव वर्ष ग्रिटिंग्स कार्डों पोस्ट करने की अंतिम तारीख है.
वहीं, 28 दिसंबर तक पटना के लिए नव वर्ष ग्रिटिंग्स कार्डों को पोस्ट करने की अंतिम तारीख है. प्रसाद ने बताया कि क्रिसमस और नव वर्ष ग्रिटिंग्स कार्डों के वितरण के लिए पोस्टमैन के साथ ग्रामीण डाक सेवक को विशेष निर्देश जारी किये गये है. पहली बार ऐसा होगा जब क्रिसमस और ग्रिटिंग्स कार्ड वितरण की जानकारी रजिस्ट्रार में दर्ज भी पोस्टमैन करना होगा. निगरानी के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है.