Muzaffarpur के खुशी अपहरण का रहस्य लगातार गहरा होता जा रहा है. अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) की एससीबी (स्पेशल क्राइम ब्यूरो) बहुत जल्द ब्रह्मपुरा के लक्ष्मी चौक से लापता छह वर्षीय खुशी अपहरण कांड को री-रजिस्टर करेगी और अनुसंधान शुरू करेगी. दो दिन पहले हाई कोर्ट ने मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआइ को सौंपी थी. बताया था कि ब्रह्मपुरा पुलिस इस केस की जांच नहीं कर सकी. सीबीआइ ब्रह्मपुरा थाना से मामले की प्राथमिकी और चार्जशीट की कॉपी ले चुकी है. उसका अध्ययन कर पटना स्थित सीबीआइ की एससीबी शाखा में केस दर्ज करेगी. नगर डीएसपी राघव दयाल ने इसकी पुष्टि की है. कहा है कि ब्रह्मपुरा पुलिस ने सीबीआइ को चार्जशीट और प्राथमिकी की कॉपी उपलब्ध करायी है.
फरवरी 2021 में गायब हुई थी खुशी
फरवरी 2021 में ब्रह्मपुरा के पमरिया टोला के राजन साह की छह साल की पुत्री खुशी गायब हुई थी. पुलिस की जांच व कार्रवाई से नाराज हाईकोर्ट ने मामला सीबीआइ को सौंप दिया है. हाईकोर्ट ने उम्मीद जतायी है कि सीबीआइ मामले में बेहतर ढंग से कार्रवाई करेगी और खुशी का सुराग ढूंढेगी.
अमन की भूमिका और संदिग्धों की भी ली जानकारी
सीबीआइ ने थानेदार से घटना के दिन पूजा पंडाल में बैंड बजाने वाले और इस संबंध में ऑर्केस्ट्रा संचालकों से हुई पूछताछ के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. घटनास्थल के पास पहुंचकर आसपास में लगे सीसीटीवी के संबंध में भी जानकारी ली. मामले में जब्त प्रदर्श ऑडियो रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज आदि के संबंध में जानकारी अपने साथ ले गयी है. जेल भेजे गये अमन की भूमिका और मामले में संदिग्ध के रूप में चिह्नित चार लोगों के नाम-पते के सत्यापन के बारे में पूछा.