Bihar News: बिहार के दो आइपीएस अधिकारी आपस में इस कदर उलझे की एक दूसरे की वजह से ही आज बर्बादी के कगार पर पहुंच गये हैं. एक अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लेकर दो राज्यों की पुलिस छापेमारी कर रही है तो दूसरे अधिकारी के खिलाफ भी अब केस दर्ज किया गया है. ये विवाद शुरू तब हुआ जब दोनों की गया में पोस्टिंग थी. ये दागी अधिकारी हैं गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार और आइजी रहे अमित लोढ़ा. जिनके कैरियर का काला अध्याय शुरू हो चुका है.
गया में पोस्टिंग के दौरान एसएसपी आदित्य कुमार और आइजी आदित्य लोढ़ा एक दूसरे से उलझ गये थे. अमित लोढ़ा ने शराब माफियाओं से मिलीभगत को लेकर आदित्य कुमार की शिकायत की थी.आदित्य कुमार पर अवैध शराब को लेकर फंसे थानेदार को प्रश्रय देने का आरोप था, जिनके फैसले को अमित लोढ़ा ने पलट दिया. जिसके बाद दोनों अधिकारियों को मुख्यालय ने पटना बुला लिया था. विवाद बढ़ता देख राज्य सरकार ने दो फरवरी 2022 को दोनों आइपीएस अधिकारियों को हटा कर वेटिंग फॉर पोस्टिंग में डाल दिया.
इधर बिहार के डीजीपी को फर्जी जज बनाकर कॉल करवाने और अपने ऊपर किये गये केस खत्म करवाने के मामले में आदित्य कुमार की भूमिका सामने आ गयी. अपनी पोस्टिंग भी फील्ड में कराने के लिए वो डीजीपी पर फर्जी तरीके से दबाव बनवा रहे थे. जिसके बाद कुछ अन्य मामलों में भी उलझे आदित्य कुमार को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.
Also Read: खाकी ‘द बिहार चैप्टर’ वेब सीरीज के चक्कर में फंसे आईजी अमित लोढ़ा, निगरानी विभाग ने दर्ज करायी FIR
अभी आदित्य कुमार के खिलाफ छापेमारी चल ही रही थी कि आइजी अमित लोढ़ा भी सुर्खियों में आ गये. दरअसल, अमित लोढ़ा की लिखी पुस्तक ‘बिहार डायरी’ काफी पसंद की गयी है. जो उन्होंने वर्ष 2017 में लिखी थी. इसी किताब पर आधारित वेब सीरीज खाकी दबिहार चैप्टर इन दिनों नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित हो रही है. इसे लेकर अमित लोढ़ा की तारीफ होती रही लेकिन अचानक वो इसकी वजह से बड़ी मुसीबत में फंस गये और ये मुसीबत किसी और ने नहीं बल्कि आइपीएस आदित्य कुमार के वजह से ही उनके सामने आई.
आरोप है कि अमित लोढ़ा ने इसी को लेकर नेटफ्लिक्स से वेब सीरीज के लिए फ्राइडे स्टोरी टेलर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ व्यावसायिक समझौतेकिये थे. कुल 49.62 लाख रुपये से अधिक की अवैध कमाई की पुष्टि हो चुकी है. बता दें कि गया के पूर्व एसएसपीऔर भगोड़े आइपीएसअधिकारी आदित्य कुमार की शिकायत पर ही प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिनसे विवाद में अमित लोढ़ा उलझे थे.
इस मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बुधवार को अमित लोढ़ा के खिलाफ केस दर्ज किया. अब डीएसपी स्तर के अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे. जानकारी के मुताबकि अमित लोढ़ा को सस्पेंड किये जाने की सूचना है.
Posted By: Thakur Shaktilochan