बिहार मदरसा बोर्ड अब मदरसा के छात्रों को हाईटेक करने जा रहा है. अब प्रदेश में संचालित मदरसों के बच्चों को आनलाइन पढ़ाई, ई-बुक्स और ई-लाइब्रेरी आदि की सुविधा मिलेगी. बिहार के करीब 3500 मदरसों के 6 लाख छात्र अब इम्बाइब एप से ऑनलाइन पढ़ेंगे. इसको लेकर इम्बाइब ऐप के रीजनल मैनेजर और बोर्ड के बीच सहमति बन गई है. सभी मदरसों में कंप्यूटर, इंटरनेट की सुविधा नहीं है. ऐप से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ने के लिए यूनिसेफ और बिहार सरकार से छात्रों के लिए टैब, मोबाइल, लैपटॉप, इंटरनेट समेत अन्य चीजों की मांग की जाएगी. जिन छात्रों के पास स्मार्ट फोन नहीं है, उससे पहले शुरुआत की जाएगी.
प्रदेश के मदरसों में इंटरनेट कनेक्शन देकर इस व्यवस्था को चालू किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस एप से छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए सहमति बन गई है. इसके लिए पहले शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. फिर ट्रेंड टीचर छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाएंगे. जानकारी के अनुसार क्लास 6 से 8 तक के छात्रों को इस एप से मैथ और साइंस की ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी. वहीं क्लास 9 से 12 तक छात्रों को मैथ, साइंस के साथ ही सोशल साइंस की शिक्षा की दी जाएगी. क्लास 6 से 12 तक करीब 6 लाख छात्रों को इससे लाभ होगा.
Also Read: मुजफ्फरपुर में नौ जगहों पर सीमा सील, शराब चेकिंग को लेकर बनेगा चेकपोस्ट
राज्य के सभी मदरसों में बच्चों को आनलाइन पढ़ाई से लेकर ई-बुक्स की सुविधा मिलेगी. मोबाइल एप में कक्षावार सिलेबस, माडल पेपर व साल्यूशन बुक भी उपलब्ध कराया जा रहा है. मोबाइल एप में कई और खूबियों को भी समाहित करने पर विचार किया जा रहा है. इससे बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा का लाभ लेने में मदद मिलेगी. बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना के तहत बच्चों को आधुनिकी शिक्षा से जोड़ने के लिए मदरसों को हर स्तर पर विकसित किया जा रहा है.