Bihar Weather Report: बिहार में ठंड ने अपना पांव तो पसार लिया है लेकिन अभी भी अपने प्रचंड रूप में नहीं है. लेकिन जल्द ही अब भागलपुर (Bhagalpur Weather Forecast) व आसपास के जिलों में रिकॉर्ड ठंड पड़ने के आसार हैं. शहरी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग की ओर से इसके आसार जताए जा रहे हैं. गुरुवार को भागलपुर के दिन और रात के तापमान में गिरावट आयी. तेज रफ्तार पछुआ हवा से लगातार पारा गिर रहा है.
भागलपुर के शहरी क्षेत्र में हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर चलेगी. मौसम विभाग (Bhagalpur Mausam Vibhag) का मानना है कि 15 दिसंबर के बाद प्रचंड शीतलहर चलेगी. वहीं घना कोहरा भी दस्तक देगा. रात और दिन दोनों समय लोगों को ठंड का बढ़ा हुआ असर दिखेगा. दिसंबर के आखिरी सप्ताह से जनवरी के पहले सप्ताह तक ठंड चरम पर रहेगा. अभी तक लोगों को कनकनी वाली ठंड का असर नहीं दिखा है लेकिन अब 15 दिसंबर के बाद ऐसी ठंड का अनुमान है जो पिछले साल का भी रिकॉर्ड तोड़ सकता है.
तेज रफ्तार पछुआ हवा से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. इससे ठंड बढ़ गयी है. 15 दिसंबर के बाद पछुआ हवा तेज गति से चलेगी. जहां-तहां कोहरा छाया रहेगा. धूप का दीदार भी काफी देर से हो सकेगा. लेकिन धूप निकलने के बाद लोगों को राहत मिलेगी. वहीं डॉक्टरों की सलाह है कि बढ़ते ठंड में बुजुर्गों व बच्चों को बेहद सावधान रहने की जरुरत है. इस दौरान बीमार पड़ने की संभावना बढ़ जाती है.
Also Read: Bihar Weather: भागलपुर व आस-पास के जिलों में कनकनी वाली ठंड शुरू, जानें अगले चार दिनों के मौसम का हाल
बता दें कि गुरुवार को सूर्य का तपिश मे गर्मी का असर कम रहा. दिन और रात के तापमान में गिरावट आयी. तेज रफ्तार पछुआ हवा से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. इससे ठंड बढ़ गयी है. बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम विभाग के नोडल पदाधिकार डॉ सुनील कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार हवा की औसत गति 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. गुरुवार को आसपास का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा मे नमी की मात्रा सर्वोच्च स्थान पर 95 प्रतिशत रही. दक्षिणी पश्चिमी हवा 13.6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली.
Posted By: Thakur Shaktilochan