मुजफ्फरपुर. कुढ़नी उपचुनाव में नतीजे आने के बाद मतगणना केंद्र के बाहर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भाजपा समर्थक और जदयू समर्थकों के बीच नारे को लेकर झड़प हो गयी. दोनों दलों के समर्थक एक दूसरे से भिड़ गये. पुलिस के बीच बचाव में आने के बाद मामला शांत हुआ.
दरअसल भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता ने महागठबंधन उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को तीन हजार से अधिक मतों से हरा दिया है. एक बेहद कड़े मुकाबले में जहां मनोज कुशवाहा की हार के बाद उनके समर्थक उदास दिखे, वहीं 19वें राउंड के बाद बढ़त बनाकर जीत दर्ज करनेवाले केदार गुप्ता के समर्थक उत्साह में नारे लगाते दिखे. मतगणना केंद्र के बाहर भाजपा समर्थक जश्न मना रहे थे.
मनोज कुशवाहा के निकलने के बाद उनके समर्थकों व भाजपा के समर्थकों में अनबन हो गई. इसको लेकर दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों समर्थकों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन, दोनों एक-दूसरे पर टिप्पणी करने लगे. मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. काफी मशक्कत के बाद दोनों के समर्थकों को पुलिस ने अलग किया.
दरअसल आज सुबह से ही दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर थी. कोई किसी राउंड में आगे तो कोई किसी राउंड में पीछे, ऐसी सूचना मतगणना केंद्र से बाहर आ रही थी. जब मनोज कुशवाहा मतगणना केंद्र से निकले तो मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की. कुशवाहा बिना कुछ बोले मीडिया के सवालों से बचते हुए निकल गये.
दूसरी तरफ कुशवाहा के बिना किसी से बात किये जाने पर भाजपा खेमा में जीत का संदेश पहुंच गया. जीत का संदेश पहुंचते ही भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी. जमकर रंग और अबीर उड़ाए जाने लगे. नारेबाजी शुरू हो गयी. इसी दौरान जदयू के एक समर्थक पर तंज कसा गया और दोनों के बीच झड़प शुय हो गयी. पुलिस कर्मियों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया.