Gujarat Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में भले ही कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है. लेकिन, चर्चित दलित नेता और कांग्रेस के उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी ने वडगाम विधानसभा सीट पर कब्जा कर लिया है. वडगाम सीट से कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने बीजेपी के प्रत्याशी मणिभाई जेठाभाई वाघेला को 4928 वोटों से चुनाव हरा दिया है.
इस चुनाव में जिग्नेश मेवाणी को 94,765 वोट मिले हैं. जबकि मणिभाई जेठाभाई वाघेला को 89,837 वोट मिले हैं. वहीं, 4493 वोटों के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) के दलपत भाटिया तीसरे नंबर पर रहे. यह अनुसूचित जाति (SC) आरक्षित सीट है. यहां एससी वर्ग के कुल वोटरों की संख्या 17 फीसदी से अधिक है. जबकि, कुल वोटरों की संख्या 2,95,281 है. जिसमें 1,50,173 पुरुष वोटर, 1,45,107 महिला वोटर और 1 अन्य वोटर हैं.
2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी ने जीत दर्ज किया था. तब यहां से जिग्नेश ने बीजेपी के चक्रवर्ती विजय कुमार को 19,696 वोटों से हराया था. जिग्नेश मेवाणी का वोट शेयर 55.22 प्रतिशत था. बाद में वो कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. 2012 के विधानसभा चुनाव में यहां से तब के कांग्रेस प्रत्याशी और अब के बीजेपी उम्मीवार मणिलाल वाघेला ने जीत दर्ज किया था.
जिग्नेश मेवाणी पीएम नरेंद्र मोदी पर एक ट्वीट करने के मामले में दस दिनों तक हिरासत में भी रह चुके हैं. जिग्नेश मेवाणी का जन्म 11 दिसंबर 1982 में गुजरात के अहमदाबाद जिले में हुआ था. उनके पिता 1987 में अहमदाबाद नगर निगम से एक क्लर्क के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे. गुजरात के सौराष्ट्र इलाके के ऊना गांव में दलितों पर हुए अत्याचार के बाद विरोध प्रदर्शन हुआ था. मेवाणी ने इसको लेकर अहमदाबाद से ऊना तक दलित अस्मिता यात्रा की थी. यह 15 अगस्त 2016 को खत्म हुआ था.